Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSubhash Ghai Criticises Bollywood Skyrocketing Actor Fees Said They Take 70 Percent In His Pocket

सुभाष घई ने स्टार्स की बढ़ती फीस पर कसा तंज, कहा- फिल्म के बजट का 70% अपनी जेब में...

  • सुभाष घई ने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई है। सुभाष ने चिंता फिल्मों के बढ़ते हुए बजट को लेकर जताई। उन्होंने कहा कि फिल्म के बजट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
सुभाष घई ने स्टार्स की बढ़ती फीस पर कसा तंज, कहा- फिल्म के बजट का 70% अपनी जेब में...

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। सुभाष की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी ब्रेक किए हैं। इसी बीच अब सुभाष घई ने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई है। सुभाष ने चिंता फिल्मों के बढ़ते हुए बजट को लेकर जताई। उन्होंने कहा कि फिल्म के बजट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एक्टर 70% पैसा अपने घर ले जाते हैं। आइए जानते हैं निर्माता ने और क्या कहा?

स्टार्स को कभी नहीं दिया 10-15% से ज्यादा

फिल्म निर्माता सुभाष घई ने हाल ही में कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर कई सारी बातें कीं। साथ ही फिल्मों के बढ़ते हुए बजट पर खुलकर बोला। सुभाष ने कहा, 'जब कोई फिल्म 100 रुपये में बनाई जा सकती है, लेकिन उसे 1,000 रुपये तक बढ़ाया जाता है, जिसके 90% प्रतिशत हिस्से में लोग पैसा कमाने का प्रयास करते हैं। फिल्म बनाना एक बार जुनून और स्किल था, लेकिन अब सब लोग सिर्फ पैसे का डिस्ट्रीब्यूशन के बारे में सोचते हैं। इसके लिए कई विभाग अलग-अलग काम कर रहे हैं। आज उद्योग में कई विभाग हैं और सबका अपना एजेंडा है। कोई भी तय बजट में फिल्म बनाने का प्रयास नहीं कर रहा।'

एक्टर 70% हिस्सा अपनी जेब में डाल लेते

सुभाष घई ने आगे कहा, 'हमने कभी भी सितारों को बजट का 10-15% से अधिक भुगतान नहीं किया। आज, अभिनेता लगभग 70% हिस्सा अपनी जेब में डाल लेते हैं। हमने 43 फिल्में बनाई, और एक भी फिल्म अपने बजट से ज्यादा नहीं चली। हर प्रोजेक्ट ने लाभ कमाया क्योंकि हमने सख्त वित्तीय डिसिप्लिन बनाए रखा। हमारे समय में, फिल्में पवित्र थीं; सफलता एक ईश्वरीय आशीर्वाद थी। आज, ये सब बदल गया है - फिल्में स्टूडियो की हैं, और प्राथमिक उद्देश्य आंतरिक लाभ-साझाकरण है।'

ये भी पढ़ें:खतरों के खिलाड़ी 15 में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही है बॉलीवुड की ये हसीना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।