Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSridevi Chandni raj Kapoor awara rajesh Khanna Aradhana re release in month of February dates

फरवरी में सिनेमालवर्स को प्यारभरा तोहफा, चांदनी सहित ये फिल्में फिर होंगी रिलीज

  • 80-90 के दशक में रिलीज हुईं कल्ट क्लासिक फिल्में जब रिलीज हुईं तो कई सिनेमा लवर्स इन्हें थिएटर्स में नहीं देख पाए होंगे। अब पीवीआर और आइनॉक्स यह मौका फिर से दे रहा है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
फरवरी में सिनेमालवर्स को प्यारभरा तोहफा, चांदनी सहित ये फिल्में फिर होंगी रिलीज

फरवरी का मौसम सिनेमाप्रेमियों को थिएटर जाने का बढ़िया मौका दे रहा है। अगर आप रेट्रो रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं तो पूरे मंथ थिएटर में बॉलीवुड की कुछ क्लासिक फिल्में देख सकते हैं। ये फिल्में श्रीदेवी, अमिताभ बच्चन, राज कपूर और राजेश खन्ना की हैं। पीवीआर सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दर्शकों को यह खुशखबरी दी है।

सिनेमाघरों में बिखरेगा रोमांस

पीवीआर सिनेमाज ने इंस्टा पर जानकारी दी है कि रोमांस के महीने फरवरी में कभी-कभी, सिलसिला, चांदनी, आवारा और आराधना जैसी फिल्में रिलीज हो रही है। वैलंटाइन्स वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को अमिताभ बच्चन की सिलसिला रिलीज होगी। मूवी को यश चोपड़ा ने डायरेक्शन दिया है। जया बच्चन, रेखा, शशि कपूर मूवी में लीड रोल में हैं। वैलंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी को श्रीदेवी की फिल्म चांदनी रिलीज होगी। यह भी यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी है। विनोद खन्ना और ऋषि कपूर इस फिल्म के लीड एक्टर्स हैं।

आराधना इस तारीख को होगी रिलीज

बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली राज कपूर की फिल्म आवारा 21 फरवरी को आईनॉक्स और पीवीआर सिनेमाज में रिलीज होगी। राजेश खन्ना की फिल्म आराधना 28 फरवरी को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:री-रिलीज हो रही हैं ये 4 फिल्में, अमिताभ-रेखा की मूवी से शुरू होगा वेलेंटाइन वीक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें