Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsonu sood says he does not talk to Kangana Ranaut after manikarnika she is not bad but it is her foolishness

कंगना रनौत से झगड़े पर बोले सोनू सूद, मणिकर्णिका के वक्त से नहीं हुई बात, ये उनकी मूर्खता है…

  • सोनू सूद और कंगना रनौत का मणिकर्णिका के दौरान हुआ विवाद पहले काफी चर्चित रह चुका है। अब सोनू सूद फिर से इस मामले पर बोले हैं। उनका कहना है कि कंगना बुरी इंसान नहीं हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी और सोनू सूद की फतेह आसपास रिलीज हो रही हैं। दोनों अपनी मूवीज के प्रमोशन में बिजी हैं और इस बीच दोनों का पांच साल पुराना झगड़ा एक बार फिर से हाइलाइट हो गया है। कंगना और सोनू सूद के बीच साल 2019 में फिल्म मणिकर्णिका के दौरान अनबन हुई थी। अब सोनू सूद फिर से इस मामले पर बात की है। उन्होंने बताया कि कंगना से अब बात नहीं होती लेकिन मणिकर्णिका के पहले दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी।

नहीं बोलूंगा कंगना के खिलाफ

सोनू सूद और कंगना रनौत के बीच मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग के दौरान रिश्ते बिगड़े थे। एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सोनू सूद ने कंगना से बातचीत बंद होने पर बात की। वह बोले, ' मैंने मणिकर्णिका इसलिए भी छोड़ दी थी क्योंकि कंगना मेरी दोस्त है। हमारे बीच अब बातचीत नहीं होती, लेकिन मैं उनके परिवार के काफी करीब रहा हूं- उनकी मां, पिता और उनकी बहन मुझसे बहुत अच्छी तरह मिलते हैं। मेरा जिंदगी में एक नियम है कि अगर मैं किसी का दोस्त हूं या उसके करीब हूं और मुझसे उससे दिक्कत है तो उसके खिलाफ कभी नहीं बोलूंगा। लोगों को जो कहना है कहें लेकिन मैं उनके खिलाफ नहीं बोलूंगा।'

कंगना नहीं है बुरी इंसान

सोनू बोले, 'मुझे लगता है कि यह उसकी मूर्खता है, वह बुरी इंसान नहीं है। लेकिन कई बार आप जब कुछ लिखते या बोलते हैं तो असल में उस पर ठीक से विचार नहीं करते। मेरे साथ भी ऐसा हआ है और नौसिखिया होने की वजह से कुछ चीजें की हैं। हालांकि इसका कोई पछतावा नहीं है। यह उसकी अपनी सोच है, इस पर जवाब देकर मैं इसे तूल नहीं देना चाहता।

नहीं की बात करने की कोशिश

पूछा गया कि अगर कंगना फिर से उन्हें कोई फिल्म ऑफर करती हैं तो इस पर सोनू बोले, 'हमने मणिकर्णिका के बाद कभी एक-दूसरे से बात तक नहीं की। हमारा एक कॉमन फ्रेंड भी अजय, वह हम दोनों का ही करीबी है। वह कई बार हमें मिलवाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन मैंने कहा ठीक है उसे अपने स्पेस में खुश रहने दो।'

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी को कहा नेपोटिजम प्रोडक्ट; बताया फिर क्यों निभाया रोल

यह था मामला

सोनू सूद और कंगना के बीच उस वक्त विवाद हुआ था जब कंगना ने डायरेक्टर कृष को रिप्लेस करके खुद डायरेक्शन की कमान संभाल ली थी। सोनू सूद ने इसके बाद फिल्म छोड़ दी थी उनका कहना था कि फिल्म का अधिकांश पार्ट शूट हो चुका है लेकिन मूवी फिर से शूट की जा रही है। वहीं कंगना का कहना था कि सोनू महिला डायरेक्टर के अंडर काम नहीं करना चाहते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें