Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut tells why she did Indira Gandhi role while she was product of nepotism

कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी को कहा नेपोटिजम का प्रोडक्ट; बताया, फिर भी क्यों निभाया उनका रोल

  • कंगना रनौत नेपोटिजम के खिलाफ काफी वक्त से बोल रही हैं। वह इसके सख्त खिलाफ भी हैं। अब वह इंदिरा गांधी के रोल में दिख रही हैं जिन्हें नेपोटिजम का प्रोडक्ट मानती हैं। कंगना ने बताया इसके पीछे वजह क्या है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी फाइनली 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। कंगना इसके प्रमोशनल इंटरव्यूज दे रही हैं। कंगना इंडस्ट्री में नेपोटिजम के खिलाफ बोलती रही हैं। मूवी में उन्होंने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। कंगना ने इंटरव्यू में कहा कि इंदिरा गांधी नेपोटिजम का प्रोडक्ट थीं। इसके बाद भी उन्होंने इंदिरा गांधी का रोल निभाया क्योंकि कंगना एक आर्टिस्ट हैं।

बताया, क्यों किया रोल

कंगना इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के रोल में हैं। रीसेंटली उन्होंने प्रियंका गांधी को फिल्म देखने का न्यौता दिया साथ ही कहा था कि उन्हें डिग्निटी के साथ दिखाया गया है। अब आईएएनएस से बातचीत में कंगना ने बताया कि नेपोटिजम के खिलाफ होकर भी उन्होंने इंदिरा गांधी का रोल क्यों किया। कंगना बोलीं, 'साफतौर पर इंदिरा गांधी नेपोटिजम का प्रोडक्ट थीं। लेकिन होता क्या है कि जब मैं कुछ लोगों से मिलती हूं जैसे कि अपनी फिल्म इंडस्ट्री में, जिन्हें मैं नहीं पसंद करती या जिनके जैसी नहीं बनना चाहती, तो भी मैं किरदार को गंभीरता से निभाऊंगी क्योंकि आर्टिस्ट कोई भेदभाव नहीं कर सकता।'

ये भी पढ़ें:कंगना ने इमरजेंसी को थिएटर में रिलीज करने को बताया गलती? क्या बोलीं एक्ट्रेस

प्रिविलेज्ड थीं इंदिरा गांधी लेकिन...

कंगना बोलीं, 'मैं भले ही ऐसी पार्टी से हूं जो कि जनता की है जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है लेकिन फिर भी जो इंसान प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड से है उसके लिए संवेदनशीलता रख सकती हूं। वह तीन टाइम प्राइम मिनिस्टर रहीं और पंडित जवाहर लाल नेहरू की बेटी थीं। वह सेक्रेटरी बनीं और सारे बेस्ट मंत्रालय मिले, इससे ज्यादा प्रिविलेज आप क्या मांग सकते हैं? हां वह प्रिविलेज्ड हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं उन्हें सेंसिटिव तरीके से नहीं दिखा सकती।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें