Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonakshi Sinha tells once hero denied to work with her saying she looks older actress says you work with 30 year young

सोनाक्षी सिन्हा को बड़ी उम्र के एक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट, बोलीं- खुद 30 साल छोटी हिरोइन…

  • सोनाक्षी सिन्हा ने इंडस्ट्री की दोहरी मानसिकता पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने बताया कि एक बार उनसे बड़ी उम्र के एक्टर ने साथ काम करने से मना कर दिया था। साथ ही कहा था कि वह बड़ी दिखती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा दिल की बात जुबां पर लाने में जरा भी नहीं हिचकतीं। अब एक राउंडटेबल सेशन में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक एक्टर पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने बताया कि उम्र में उनसे काफी बड़े एक्टर ने यह कहकर साथ काम करने से मना कर दिया था कि वह उस एक्टर से बड़ी दिखती हैं। सोनाक्षी अपनेआप को खुशकिस्मत मानती हैं कि उसके साथ काम नहीं किया।

पेट निकलने पर हीरो को नहीं कहा जाता

सोनाक्षी जूम के राउंडटेबल में थीं। उन्होंने इंडस्ट्री में महिलाओं पर होने वाले प्रेशर पर कहा, 'यह साफ जाहिर है कि महिलाओं जैसा प्रेशर पुरुषों पर नहीं होता। उन्हें एज-शेम नहीं किया जाता। वह अपने से 30 साल छोटी महिला के साथ रोमांस कर सकते हैं। उन्हें पेट निकला होने, बाल कम होने पर भी शर्मिंदा नहीं किया जाता। यह साफ जाहिर है कि महिलाओं को ये सब झेलना पड़ता है।'

ये भी पढ़ें:सोनाक्षी की परवरिश पर मुकेश ने उठाए थे सवाल, एक्ट्रेस ने दिया अब करारा जवाब

सोनाक्षी बोलीं, शुक्रगुजार हूं

सोनाक्षी बोलीं, 'सच कहूं तो मेरा तो ऐसे एक्टर्स से भी पाला पड़ा है जो मुझसे बड़े हैं और उन्होंने कहा, 'वह हमसे बड़ी दिखती है।' मैं बस उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं आपके जैसे इंसान के साथ काम नहीं करना चाहती। हमेशा महिलाओं को ही इन सबसे गुजरकर अपने लिए रास्ता बनाना पड़ता है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें