Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonakshi Sinha Slams Mukesh Khanna For Comment On Her Upbringing

सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर मुकेश खन्ना ने उठाए थे सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- दोबारा अगर ऐसा कहा तो...

सोनाक्षी सिन्हा उन सेलेब में से एक हैं जो अगर बात अपने या परिवार पर आए तो उस पर रिएक्ट जरूर करती हैं। अब सोनाक्षी ने मुकेश को जवाब दिया है जिन्होंने उनकी परवरिश पर सवाल उठाए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 05:51 AM
share Share
Follow Us on

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना कई बार अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। मुकेश ने एक बार सोनाक्षी के केबीसी में भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवान ना देने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया था और साथ ही उनकी परवरिश पर भी सवाल खड़े किए थे। अब सोनाक्षी ने मुकेश को जवाब दिया है। सोनाक्षी ने कहा कि अगली बार अगर मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो याद रखें उस परवरिश की वजह से मैंने रिस्पेक्ट से जवाब दिया है।

सोनाक्षी का जवाब

दरअसल, सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैंने हाल ही में एक स्टेटमेंट पढ़ा जहां मुकेश खन्ना जी ने मेरे रामायण से जुड़े एक सवाल ना देने पर मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताया था। पहले तो मैं आपको याद दिला दूं कि उस वक्त शो में हॉट सीट पर 2 महिलाएं थीं और वह भी इसका जवाब नहीं जानती थीं। लेकिन आप मेरा ही नाम लेते रहे।'

आप भी फॉलो करें भगवान राम के पाठ

सोनाक्षी ने आगे माना की वो उनकी गलती थी, लेकिन मुकेश को उन्होंने कहा, 'आप लेकिन भगवान राम के सिखाए गए कुछ पाठ भूल हए हैं कि आपको किसी को माफ कर देना चाहिए। अगर भगवान राम, मंथरा को माफ कर सकते हैं। वह कैकई को माफ कर सकते हैं यहां तक की रावण को भी उन्होंने लास्ट में माफ किया था तो आप भी इस बात को जाने देते। इसका मतलब यह नहीं मुझे आपसे माफी मांगनी है।'

सोनाक्षी की चेतावनी

सोनाक्षी ने आगे चेतावनी देते हुए कहा, 'अगली बार अगर आप दोबारा मेरी परवरिश पर कमेंट करें तो याद रखना कि उनकी परवरिश और वैल्यूस की वजह से मैंने इतने रिस्पेक्ट से आपको बोला है।'

बता दें कि मुकेश ने उस वक्त कहा था कि अगर मैं शक्तिमान होता तो आज के बच्चों को इंडियन कल्चर और सनातन धर्म के बारे में बताता, पता नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों अपने बच्चों को यह सब सिखाया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें