सोमी अली का दावा, नजर रखने के लिए सलमान ने भेजी थी मेड, वह बोली- भाई मुझे मार लो पर…
- सोमी अली सलमान खान के साथ करीब 8 साल रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। वह अक्सर बताती हैं कि सलमान का बर्ताव उनके साथ ठीक नहीं था और वह पिटाई करते थे। अब उनका एक और वीडियो चर्चा में है।
सोमी अली सलमान खान पर शोषण के कई आरोप लगा चुकी हैं। वह अपने इंस्टाग्राम या मीडिया से बातचीत में अक्सर बताती हैं कि कैसे सलमान उन्हें बुरी तरह पीटते थे। अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोमी ने बताया था कि सलमान खान ने उनकी जासूसी करने के लिए अपार्टमेंट में एक मेड भेजी थी। सलमान ने उसकी मौजूदगी में सोमी को पीटा था।
नजर रख रहे थे सलमान
सोमी अली का एक वीडियो वायरल है। इसमें सोमी ने बताया है कि सलमान ने उन पर नजर रखने के लिए एक कामवाली रख दी थी। इस कामवाली का नाम नजमा था और वह सलमा और सलीम खान की भी मेड रही थी। सोमी ने मेड के बारे बताया, 'उसने मुझे बताया था कि सलमान ने उसे मेरे साथ विंद्याचल अपार्टमेंट में रहने के लिए भेजा था ताकि नजर रख सके। मैं पूरे दिन क्या करती हूं। मैं बोली, तुम्हें मेरे यहां जासूस के तौर पर भेजा गया था?'
पिटाई से गर्दन हो गई थी काली
सोमी ने यह भी बताया कि एक बार उस मेड ने उन्हें सलमान से बचाने की कोशिश भी की थी। सोमी बोलीं, 'एक दिन सलमान खान बहुत पीट रहे थे तो नगमा दरवाजा पीटने लगी और बोली, 'भाई आप मुझे मारो पर इस बच्ची को छोड़ दो।' मेरी पूरी गर्दन नीली और काली पड़ गई थी वह हाथों से मेरी गर्दन पर थप्पड़ मार रहे थे।'
संगीता को सोमी के साथ मिले थे सलमान
सोमी अली सलमान के फिजिकल अब्यूज के बारे में कई बार बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि सलमान एक बार रेस्ट्रॉन्ट में उनके सिर पर कोल्डड्रिंक की बोतल उड़ेल दी थी। वह यह भी बता चुकी हैं कि सलमान जब उनके साथ अपार्टमेंट में थे तो संगीता बिजलानी आ गई थीं। इससे पहले सलमान उनको ही डेट कर रहे थे लेकिन संगीता ने जब सोमी के साथ सलमान को पकड़ा तो शादी तोड़ दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।