Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsomy ali tells Aishwarya rai started coming to salman khan gym after hum dil de chuke sanam servants told about affair

हम दिल दे चुके सनम के बाद सलमान के जिम में आने लगी थीं ऐश्वर्या, सोमी अली बोलीं- नौकरों ने बताया…

  • सोमी अली जब सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं उसी वक्त ऐश्वर्या उनकी जिंदगी में आ गईं। सोमी ने बताया कि सब हम दिल दे चुके सनम के शूट से शुरू हुआ। फिर ऐश्वर्या जिम में आने लगी थीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 02:56 PM
share Share
Follow Us on

सोमी अली सलमान खान की एक्स रह चुकी हैं। बीते दिनों खबरें थीं कि वह बिग बॉस में आने वाली हैं। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया के ये सारी खबरें झूठी थीं और उन्हें बिग बॉस जरा भी पसंद नहीं है। सोमी अली ने कहा कि वह अनिल कपूर के साथ शो को-होस्ट जरूर करना चाहती थीं। उन्होंने सलमान खान के साथ अपने, संगीता बिजलानी और ऐश्वर्या राय के अफेयर पर भी बात की।

अनिल कपूर के साथ को-होस्ट करना चाहती हैं बिग बॉस

सोमी अली ने जूम यूट्यूब को इंटरव्यू दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक ताजमहल नहीं देखा। वह भारत इसे ही देखने आना चाहती हैं। सोमी ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स से उनके बोर्ड मेंबर्स ने बात की थी क्योंकि वह अनिल कपूर के साथ शो को-होस्ट करना चाहती थीं। हालांकि उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। शो में हिस्सा लेने के लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया।

सोमी ने बिग बॉस को बताया बकवास शो

सोमी ने कहा कि बिग बॉस का क्लास ऑटो रिक्शावाला, टैक्सीवाला टाइप लगता है लेकिन अनिल कपूर के आने के बाद लगा कि सुधरेगा। इसलिए उनके साथ को-होस्ट करना चाहती थीं। सोमी ने कहा कि उनकी मां जब भी उनके पास आती हैं, राखी सावंत को देखना चाहती हैं। पर्सनली अगर चॉइस होगी तो वह नहीं देखेंगी लेकिन अनिल होस्ट होंगे तो वह देख सकती हैं। सोमी ने कहा कि एक बार यूट्यूब पर बिग बॉस टाइप किया तो सलमान राखी पर चिल्ला रहे थे। उन्हें लगा कि क्या बकवास देख रही हैं। सोमी ने कहा कि वह सलमान की फिल्में भी नहीं देखतीं।

...तब सलमान करने लगे थे चीट

सोमी अली ने सलमान और ऐश्वर्या राय के अफेयर शुरू होने पर भी बात की। वह बोलीं कि हम दिल दे चुके सनम के वक्त ऐसा हुआ। सोमी बोलीं, 'हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग चल रही थी, ऐश के साथ। मैंने सलमान के सेलफोन पर कॉल किया वह उठा नहीं रहे थे। मैंने संजय लीला भंसाली के फोन पर कॉल किया तो वह बोले, सलमान अभी बात नहीं कर सकते क्योंकि वह शॉट में हैं। मुझे लगा कि अगर आप डायरेक्टर हैं तो आप कैसे फोन उठा ले रहे हैं।'

सलमान के जिम आने लगी थीं ऐश्वर्या

सोमी बोलीं, फिर ऐश्वर्या राय सलमान के जिम में आने लगीं। गैलेक्सी अपार्टमेंट का जो ग्राउंड फ्लोर है उसमें हम रहते थे। हमने उसमें जिम भी बनाया था। ऊपर आंटी-अंकल रहते थे। तीसरे माले पर किरायेदार वगैरह रहते थे। हम दिल दे चुके सनम के वक्त प्यार हुआ।

नौकरों ने दिया सोमी का साथ

सोमी ने बताया कि जब ऐश्वर्या जिम में आने लगीं तो कुछ नौकरों ने उनका साथ दिया। उन्हें बताया कि सलमान और ऐश्वर्या का कुछ चल रहा है। सोमी बोलीं मुझे आभास हो गया था कि ये रिश्ता सीरियस होने वाला है। सोमी ने बताया कि तब ही लग गया था कि वापस चले जाना चाहिए। उन्होंने अपने पिता को कॉल करके कहा कि वहां से निकाल ले जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें