Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSky Force Actor Veer Pahariya Opens Up On His trolling of the dance step rang Said it will benefit me to get more work

...तो दुल्हन मेरी, लंगड़ी डांस स्टेप पर हुई ट्रोलिंग पर बोले वीर पहाड़िया, कहा- नुकसान नहीं फायदा हुआ

  • स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन वीर को इससे काफी पॉपुलैरिटी मिली है। हालांकि, वीर स्काई फोर्स में अपने डांस स्टेप को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
...तो दुल्हन मेरी, लंगड़ी डांस स्टेप पर हुई ट्रोलिंग पर बोले वीर पहाड़िया, कहा- नुकसान नहीं फायदा हुआ

एक्टर वीर पहाड़िया ने हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस फिल्म में वीर और अक्षय के साथ सारा अली खान भी अहम किरदार में नजर आई हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन वीर को इससे काफी पॉपुलैरिटी मिली है। हालांकि, वीर स्काई फोर्स में अपने डांस स्टेप को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। ऐसे में अब खुद वीर ने अपने डांस स्टेप को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है।

ट्रोलिंग से का मिला फायदा

वीर पहाड़िया ने हाल ही में हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अपने वायरल डांस स्टेप को लेकर बात की है। वीर ने कहा, 'सोशल मीडिया पर मिली ट्रोलिंग से मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि उल्टा फायदा ही हुआ। मेरी इंगेजमेंट बढ़ी है। उसके बाद मेरे इतने एवेन्यू खुल गए हैं। मैं दो शादी में परफॉर्म करके आ चुका हूं। दुल्हन के साथ मैंने वो लंगड़ी वाली स्टेप की है।'

दो बार और कर लेता तो दुल्हन मेरी होती

इसके बाद वीर ने अपने ही डांस स्टेप का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'यह मेरा पांचवें राउंड है। अगर मैंने दो बार और किया तो दुल्हन मेरी होगी।' वीर ने ये भी कहा,'जो होता है अच्छे के लिए होता है। जो ट्रोल करने वाले हैं उनको मैं प्लीज विश करूंगा कि और ट्रोल करो।' बता दें कि वीर को लेकर इंस्टाग्राम पर काफी रील्स बन रहे हैं। उनका पैर उठाकर डांस करने वाले स्टेप पर फैंस काफी मजाकिया रील बना रहे हैं, लेकिन वीर ने इसे पूरी तरह से पॉजिटिव लिया है।

ये भी पढ़ें:आयशा की डिश खाकर बिगड़ा जज विकास के मुंह का स्वाद! बोले- फ्री में भी लोग नहीं…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें