Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahid Kapoor Reaction On Saif Ali Khan Stabbed Case Says It Is Shocking Incident

सैफ अली खान पर हुए हमले पर शाहिद कपूर बोले- उनके साथ जो हुआ वो...

सैफ अली खान पर हुए हमले पर अब तक कई सेलेब्स के रिएक्शन आ चुके हैं और हाल ही में शाहिद कपूर से अब इस बारे में पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान पर हुए हमले से ना सिर्फ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि पूरा देश हैरान है। एक्टर पर उनके घर पर ही हमला हुआ है और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। 2 सर्जरी के बाद फिलहाल सैफ लीलीवती अस्पताल में ही हैं। एक्टर की हालत अब पहले से बेहतर है। अब सैफ पर हुए हमले पर शाहिद कपूर का रिएक्शन भी आया है। शाहिद ने अपनी फिल्म देवा के ट्रेलर लॉन्च पर इस बारे में बात की।

क्या बोले शाहिद

शाहिद ने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि सैफ की हेल्थ बेहतर है और वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। हम सब बहुत हैरान थे जो हुआ उनके साथ उस बारे में जानकर। ये सब बहुत मुश्किल है सोचना कि मुंबई जैसे शहर में ये सब हो रहा है। मुझे पता है पुलिस अपना बेस्ट कर रही होगी।’

मुबई को लेकर बोले

मुंबई को अनसेफ बोलने पर शाहिद ने कहा, मुंबई काफी सुरक्षित शहर है। जब हमारे फैमिली मेंबर या लेडीज रात के 2 बजे जाती हैं तो वे भी सुरक्षित रहते हैं। ये काफी शॉकिंग इंसिडेंट है उनके साथ जो हुए। हम आशा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि शाहिद जल्द ठीक हो जाएं।

सैफ की हालत बेहतर

बता दें कि शाहिद और सैफ साथ में फिल्म रंगून में भी काम कर चुके हैं। वहीं सैफ के बारे में बता दें कि वह अब आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट हो गए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर उनके घाव थोड़े और गहरे होते तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता था। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब सैफ अस्पताल आए तो काफी खून बह रहा था, लेकिन फिर भी वह शेर की तरह आए। उन्होंने सैफ को रियल हीरो कहा।

ये भी पढ़ें:सैफ के शरीर में फंसे चाकू की फोटो आई सामने, डॉक्टर बोले- शेर की तरह आए

सैफ की स्पाइन पर जो चाकू का हिस्सा रह गया था उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उसे देखकर भी आप हैरान हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें