सैफ के शरीर में फंसे चाकू की फोटो आई सामने, डॉक्टर बोले- खून बह रहा था पर शेर की तरह आए
सैफ अली खान पर जिस चाकू से हमला किया गया उसकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस फोटो को देखकर आप भी हैरान होंगे कि कैसे सैफ के शरीर पर ये फंसा था।
सैफ अली खान के घर देर रात चोर घुसा और उसने एक्टर पर हमला भी किया। एक्टर पर उसने चाकू से 6 वार किए थे जिसमें से 2 घाव काफी गंभीर थे। सैफ की 2 सर्जरी हुई हैं और फिलहाल वह लीलावती अस्पताल में ही भर्ती हैं। अस्पताल के चीफ ओपरेटिंग ऑफिसर ने कहा कि अगर घाव थोड़ा और गहरा होता तो इससे सैफ की जान भी जा सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि एक्टर रियल हीरो थे और वह अस्पताल में शेर की तरह आए जबकि उनका बहुत खून बह रहा था।
चाकू की फोटो
अब इस बीच सैफ पर जिस चाकू से हमला किया गया उसकी फोटो सामने आई है। दरअसल, चाकू का एक हिस्सा सैफ के शरीर में ही रह गया था। सर्जरी के द्वारा चाकू हटाया गया और फिर स्पाइनल फ्लूड की लीकिंग को रिपेयर किया गया। स्पाइनल में चोट के अलावा उनके 2 और गहरे घाव हुए एक लेफ्ट हाथ में और एक गर्दन के राइट साइड में। इन चोट को प्लास्टिक सर्जरी की टीम ने ठीक किया। शुक्रवार को सैफ को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया। बीते दिन तो कई सेलेब्स और परिवार वाले सैफ से मिलने गए, लेकिन आज कम लोगों को आने को बोला है।
डॉक्टर्स ने कहा सैफ के लिए आराम जरूरी
अस्पताल के डॉक्टर्स ने कहा, 'आज हम विजिटर्स की एंट्री को कम कर दिया है ताकि सैफ आराम कर पाएं। उनके लिए रेस्ट लेना जरूरी है ताकि कोई इन्फेक्शन ना हो पाए।'
वहीं करीना ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने लिखा, हमारे लिए आज का दिन काफी मुश्किल भरा रहा है। हम अब भी इस हादसे से उबर रहे हैं। ऐसे मुश्किल समय में हम मीडिया और पैपराजी से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें और फालतू की कवरेज ना करें।
सैफ पर हुए हमले से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हैरान है। गुरुवार को करीना बच्चों के साथ करिश्मा के घर पर थीं। वहीं पुलिस ने अब हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन पुलिस ने शख्स की फोटो शेयर की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।