Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Salman Khan and Aamir Khan Fear From Pakistani Actors Like Fawad Khan

'पाकिस्तानी एक्टर्स से डरते हैं शाहरुख-सलमान खान,' टीवी प्रिजेंटर के बयान पर मचा बवाल

  • शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की फॉलोइंग सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में है। इन स्टार्स की फिल्में इंटरनेशनल हिट रहती हैं लेकिन पाकिस्तानी टीवी प्रिजेंटर का इस बारे में कुछ और ही सोचना है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में है। तीनों ही सुपरस्टार्स ने अपने करियर में अच्छा और बुरा दौर देखा है, लेकिन एक बात जिससे इनकार नहीं किया जा सकता, वो यह कि ये सुपरस्टार्स कई दशकों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं और इन्होंने सिनेमा जगत को लगातार बदलते देखा है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आज भी बॉलीवुड में शाहरुख, सलमान और आमिर का मुकाबला करना मुश्किल है। लेकिन पाकिस्तानी टीवी एंकर नादिया खान का मानना है कि बॉलीवुड के तीनों खान्स फवाद खान और ऐसे अन्य पाकिस्तानी कलाकारों से डरते हैं।

पाकिस्तानी एक्टर्स से डरते हैं बॉलीवुर सितारे?

तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वाली पाकिस्तानी टीवी प्रिजेंटर और इन्फ्लुएंसर नादिया खान को कई बार अपने विचारों के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है और अब फिर एक बार उन्हें कुछ ऐसा ही झेलना पड़ रहा है। नादिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख, सलमान और आमिर जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे फवाद खान जैसे पाकिस्तानी एक्टर्स से डरते हैं। नादिया ने कहा कि भारतीय सुपरस्टार्स जानते हैं कि पाकिस्तानी कलाकारों में कितना टैलेंट है और यही वजह है कि वो पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहते।

आमिर-शाहरुख-सलमान की अपकमिंग फिल्में

बात करें बॉलीवुड सुपरस्टार्स की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो शाहरुख खान जहां जल्द ही सुजॉय घोश की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे वहीं सलमान खान की फिल्म सिकंदर का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आमिर खान ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वह सरफरोश का सीक्वल बनाएंगे। पाकिस्तानी कलाकारों की बात करें तो भारतीय कोर्ट ने उनके भारत में काम करने को लेकर लगाया गया बैन हटा दिया है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी स्टार्स कब भारत में फिर एक बार कदम रखेंगे।

ये भी पढ़ें:एक्शन और थ्रिलर पसंद है? नेटफ्लिक्स पर देख डालिए ये 5 धमाकेदार फिल्में
ये भी पढ़ें:प्रेग्नेंसी की बात पर माहिरा खान ने तोड़ी चुप्पी, OTT प्रोजेक्ट पर भी दी सफाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें