Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजNetflix Top 5 Films Action Thriller Sweet Girl to Last Seen Alive What to Watch This Week

Netflix Top 5 Films: एक्शन और थ्रिलर पसंद है? नेटफ्लिक्स पर देख डालिए ये 5 धमाकेदार फिल्में

  • Netflix Top 5 Films Action Thrillers: अगर आप भी खाली वक्त में यह सोचकर परेशान हो रहे हैं कि आज कौन सी फिल्म एन्जॉय की जाए तो जान लीजिए इन कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में जिन्हें हिडेन जेम्स कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 March 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

Netflix Top 5 Films Action Thriller: अगर आपको एक्शन-थ्रिलर फिल्में पसंद हैं और कनफ्यूज हैं कि इस हफ्ते खाली वक्त में कौन सी फिल्म एन्जॉय की जाए तो चलिए हम आपकी थोड़ी मदद किए देते हैं। हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर हिडेन जेम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इन फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और बेहिसाब थ्रिलर है। लिस्ट की शुरुआत करते हैं एक ऐसी फिल्म से जिसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा था।

Last Seen Alive

साल 2022 में आई यह फिल्म एक कमाल की सस्पेंस-थ्रिलर है। विल स्पैन नाम के एक शख्स की पत्नी अचानक एक पैट्रोल पंप से गायब हो जाती है। विल अपनी पत्नी की तलाश शुरू करता है तो कई ऐसे गहरे राज खुलते हैं जिनकी वजह से उसे कानून को अपने हाथ में लेना पड़ता है और सरकार के भी खिलाफ जाना पड़ता है। लेकिन क्या विल को उसकी पत्नी मिलेगी? अगर हां, तो कैसे। यही फिल्म की कहानी है।

Sweet Girl

लिस्ट में हमने दूसरे नंबर पर रखा है साल 2021 में आई फिल्म 'स्वीट गर्ल' को। हमारा परिवार हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और उसके लिए हम किस हद तक जा सकते हैं। यही बताती है जेसन और इजाबेल की फिल्म 'स्वीट गर्ल'। यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी सुनाती है जो अपनी पत्नी की मौत का बदला लेने निकला है, लेकिन चुनौती है साथ में अपने बाकी के परिवार को बचाने की। और परिवार के नाम पर अब उसके पास बची है सिर्फ उसकी इकलौती बेटी।

Faster

ड्वायन जॉनसन और बिली बॉब को एक साथ देखना उतना दिलचस्प है जैसे किंग कॉन्ग और गॉडजिला को आमने-सामने देखना। साल 2010 में आई फिल्म 'फास्टर' आपको एक्शन-थ्रिलर का वो डोज देती है। जिसकी हर फैन को काफी जरूरत है। कहानी क्या है? जेल से बाहर आने के बाद एक शख्स उन लोगों की तलाश में लगा है जिनकी वजह से एक डकैती के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। लेकिन साथ ही उसे उस डिटैक्टिव और हिटमैन से भी बचना है जो उसके पीछे पड़ा है।

6 Underground

लिस्ट में आखिरी नंबर पर हमने रखा है फिल्म 6 अंडरग्राउंड को। इस फिल्म की कहानी उन 6 लोगों के बारे में है जिन्हें दुनिया भर से चुनकर एक जगह लाया गया है। सभी अपने काम में बेस्ट हैं। उन्हें एक टास्क दिया गया है जिसमें उन्हें ना सिर्फ अपनी स्किल्स को टेस्ट करना है बल्कि भविष्य बदल देने वाला एक ऐसा काम करना है जो आसान नहीं होगा।

My Name Is Vendetta

साल 2022 में आई इस फिल्म को सोशल मीडिया से लेकर क्रिटिक्स तक हर किसी ने सराहा था। आपने भी कभी ना कभी इस फिल्म का कोई सीन किसी रील या शॉर्ट वीडियो में जरूर देखा होगा। दुश्मनों द्वारा पूरे परिवार को मार दिए जाने के बाद एक माफिया और उसकी बेटी बचकर भाग जाते हैं एक ऐसी जगह जहां छिपना तो बस एक बहाना है, असली मकसद तो अब बदला लेना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें