Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Mocked in Interview With The Vampire Season 2 Fans Reacting on This Video

विदेशी शो में उड़ाया गया शाहरुख खान का मजाक? यह वीडियो देखकर खुद कर लीजिए फैसला

  • Shah Rukh Khan Viral Video: विदेशी टीवी शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में किंग खान का जिक्र है और एक एक्टर को दिखाया गया है जो शाहरुख जैसी एक्टिंग करने की कोशिश कर रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 09:23 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिकन टीवी शो 'इंटरव्यू विद द वैम्पायर' का दूसरा सीजन काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है, लेकिन इस बार मेकर्स का फोकस सिर्फ खून से सना एक हॉरर ड्रामा दिखाने पर नहीं है। जहां एक तरफ शाहरुख खान के कई फैंस यह सोचकर खुश हैं कि इस शो में उनके चहेते सुपरस्टार का नाम लिया गया है वहीं सीक्वेंस को लेकर कई लोगों की अलग धारणा है। शाहरुख खान के कुछ फॉलोअर्स का मानना है कि मेकर्स ने बहाने से बॉलीवुड के बादशाह का मजाक उड़ाया है। वायरल क्लिप में शो का एक किरदार ऐसा डायलॉग बोलता है जिसकी वजह से शो का यह सीजन चर्चा में आ गया है।

शाहरुख खान की वेटर से की गई तुलना?

सीन में डेनियल मौले अपने सामने शाहरुख खान जैसे एक्सप्रेशन्स दे रहे एक पतले दुबले लड़के को देखकर उनके कमरे में आए वेटर से कहते हैं, "माफ करना लेकिन यह बहुत अजीब है। उन्होंने तुम्हें कहां भेज दिया था जब शाहरुख खान यहां बैठकर तुम्हारी एक्टिंग कर रहा था?" डेनियल का वेटर को शाहरुख खान के साथ कंपेयर किया जाना कई फैंस को रास नहीं आया है। एक फैन ने रोने वाले इमोजी बनाकर लिखा- कम से कम हमें इसमें शाहरुख खान का जिक्र तो देखने को मिला।

शाहरुख खान की अगली फिल्म का इंतजार

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- यह पूरी तरह से पागलपन है। एक शख्स ने लिखा- क्या उन्होंने वेटर को शाहरुख खान कहा? अरमैंड शैतानी मुस्कान दे रहे हैं क्योंकि वो डैनियल के एक्सप्रेशन्स रीड कर सकते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। देखना होगा कि शाहरुख खान और उनकी बेटी की जोड़ी क्या कमाल करती है।

ये भी पढ़ें:'पाकिस्तानी एक्टर्स से डरते हैं शाहरुख-सलमान', नादिया खान के बयान पर बवाल
ये भी पढ़ें:क्या KING से लीक हुआ शाहरुख का लुक? तस्वीरें देखकर बावले हुए फॉलोअर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें