Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Admitted in Hospital After Heart Issues Discharged Later

भीषण गर्मी से शाहरुख खान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; मिलने पहुंचे स्टार्स

  • बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। आईपीएल का फिनाले करीब आ रहा है और इस दौरान किंग खान अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने के लिए लगातार ग्राउंड पर बने हुए थे, जिसके चलते उन्हें परेशानी हुई।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। एक्टर को अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और तबीयत में सुधार आने के बाद उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि शाहरुख खान को दिल संबंधी परेशानी के चलते एडमिट किया गया है, लेकिन बाद में पता चला कि असल मामला कुछ और ही है।

क्यों हॉस्पिटल में एडमिट हुए शाहरुख खान?

दरअसल शाहरुख खान अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने के लिए लगातार IPL मैचों में बने हुए थे। भारी उमस और गर्मी के चलते उन्हें डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) हो गई थी जिसके चलते उनकी तबीयत नासाज हो गई। एक्ट्रेस जूही चावला और गौरी खान, शाहरुख खान से मिलने पहुंची। गौरी खान को काफी परेशान होते देखा जा सकता है। शाहरुख खान की टीम की तरफ से हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा हैश टैग

शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने और उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर लीक होने के बाद उनके फैंस काफी परेशान नजर आए और कुछ ही देर में X पर हैश टैग शाहरुख खान ट्रेंड करने लगा। लोग किंग खान की सेहत की दुआ करने लगे। लेकिन बाद में पता चला कि कोई गंभीर बात नहीं है और शाहरुख खान सिर्फ डिहाइड्रेशन के चलते कुछ देर को हॉस्पिटलाइज हुए थे।

SRK in IPL Match sweating

लगातार टीम के साथ खड़े हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान की तबीयत 22 मई की सुबह गड़बड़ा गई थी जिसके बाद दोपहर करीब 1 बजे उन्हें केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक ट्रीटमेंट देने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। खबर है कि डॉक्टरों ने किंग खान को थोड़ा आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि 21 मई को भी शाहरुख खान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए लगातार मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:विदेशी शो में उड़ाया गया शाहरुख का मजाक? वीडियो देखकर खुद कीजिए फैसला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें