Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanya Malhotra Older Films Trend On Netflix After Mrs Success Director Says This Is So Rare

मिसेज फिल्म की सक्सेस के बाद सान्या की पुरानी मूवीज नेटफ्लिक्स पर हुईं ट्रेंड, डायरेक्टर भी हैरान

सान्या मल्होत्रा पिछले कुछ दिनों से फिल्म मिसेज की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। हालांकि अब उनकी सक्सेस को और चांद लग गए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
मिसेज फिल्म की सक्सेस के बाद सान्या की पुरानी मूवीज नेटफ्लिक्स पर हुईं ट्रेंड, डायरेक्टर भी हैरान

सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है जिसे काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है ओटीटी पर और इसकी रेटिंग भी अच्छी है। हालांकि इस फिल्म के बाद से सान्या की पुरानी फिल्मों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है ओटीटी पर।

बाकी फिल्मों को भी किया जा रहा पसंद

सान्या की पहले रिलीज हुई फिल्म पगलेट और मीनाक्षी सुंदरेश्वर आज भारत में टॉप 10 की लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर है। मिसेज फिल्म की डायरेक्टर आरती यादव भी इससे काफी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ऐसा बहुत ही कम होता है। हमारी फिल्म मिसेज ने नेटफ्लिक्स की रैंकिंग में भी बदलाव लाई है क्योंकि लोग सान्या मल्होत्रा की बाकी फिल्म भी देख रहे हैं। बहुत ही शुक्रगुजार हूं और ब्लेस्ड फील कर रही हूं।'

किन फिल्मों को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

बता दें कि साल 2021 में फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर रिलीज हुई थी जिसमें सान्या के साथ अभिमन्यु दसानी लीड रोल में थे। पगलेट भी ओटीटी में रिलीज हुई थी और इसे क्रिटिकली अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। पगलेट में एक विधवा की स्टोरी दिखाई गई थी जो अपनी लाइफ को नए सिरे से जीती है। अब मिसेज की रिलीज के बाद से सान्या की बाकी फिल्मों को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म मिसेज की बात करें तो सान्या ने इसमें रिया नाम की एक लड़की की कहानी को दिखाया है जो डांसर है और उसकी अरेंज मैरिज होती है। हालांकि शादी के बाद घर के काम और जिम्मेदारियों में वह फंस जाती है और उसके सपने भी दब जाते हैं।

ये भी पढ़ें:ये हैं सान्या मल्होत्रा की Imdb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्में

सान्या के डेडिकेशन को लेकर आरती ने कहा था, उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी। उन्होंने अपने किरदार का हर मोमेंट जिया है। फिल्म के एंड तक मैं उनके इमोशन्स समझ पा रही थी और बुरा भी लग रहा था कि उन्हें इस फिल्म के जरिे काफी इमोशनली गुजरना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें