Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanya Malhotra Mrs Co Star Aka Onscreen Sasur Ji Kanwaljit Singh Reveals He Apologised To Her After Watching Film

मिसेज फिल्म देखने के बाद ऑनस्क्रीन ससुर जी ने मांगी थी सान्या से माफी, बोले- मैंने बहुत परेशान किया

सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब सान्या के को-स्टार ने बताया कि उन्होंने फिल्म देखने के बाद उनसे माफी मांगी थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
मिसेज फिल्म देखने के बाद ऑनस्क्रीन ससुर जी ने मांगी थी सान्या से माफी, बोले- मैंने बहुत परेशान किया

सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज छाई हुई है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी डिस्कशन भी हो रहा है। फिल्म में सान्या के अलावा निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह भी अहम रोल में हैं। कंवलजीत ने फिल्म में सान्या के ससुर जी का किरदार निभाया है। कंवलजीत ने हाल ही में बताया कि फिल्म देखने के बाद उन्होंने सान्या से माफी मांगी थी।

सान्या से क्यों मांगी माफी

कंवलजीत ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे बस यही याद था कि मैंने बहुत खाना खाया। उस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं बाकी 4 और प्रोजेक्ट में काम कर रहा था इसलिए मुझे मिसेस फिल्म को लेकर याद नहीं था। लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे काफी बुरा लगा और मैं तुरंत सान्या के पास गया और सॉरी कहा।'

सान्या का कैसा था रिएक्शन

कंवलजीत ने आगे कहा, 'वह हैरान थीं और मुझसे पूछा कि मैं मांफी क्यों मांग रहा हूं। मैंने कहा कि मैं भूल गया था कि मैंने उन्हें फिल्म के दौरान बहुत परेशान किया इसलिए बुरा लगा। उन्होंने काफी अच्छा काम किया और अपने किरदार के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा।'

फिल्म मिसेज की बात करें तो इसने जी5 में रिकॉर्ड तोड़ दिया था सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ। यह फिल्म गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म में से एक है।

ये भी पढ़ें:ये हैं सान्या मल्होत्रा की Imdb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्में

वहीं फिल्म की बात करें तो इसे आरती कादव ने डायरेक्ट किया। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा काफी जबरदस्त मिला है। वैसे सान्या की इस फिल्म की सक्सेस के बाद उनकी पुरानी फिल्में पगलेट और मीनाक्षी सुंदरेश्वर भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें