बेटे और पति को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं सना खान कहा- बेटे के जन्म पर बोला गया जिहादी पैदा हो गया
सना खान ने अब उन लोगों को अपना जवाब दिया है जो उनके बेटे और पति मुफ्ती अनस सैय्यद को ट्रोल करते हैं। सना ने कहा कि उन्हें काफी हेट वाले कमेंट्स मिलते हैं।

सना खान अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। कई बार उन्हें इस वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अब सना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पति और बेटे को मिलते नेगेटिव कमेंट्स पर बात की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगते हैं कि वह अपने कंटेंट के जरिए लोगों को भड़काती हैं।
क्या बोलीं सना
सना ने कहा, 'मुझे अब भी हेट कमेंट्स आते हैं। मैं सिर्फ फोटोज पोस्ट करती हूं जिन पर मैं विश्वास करती हूं, लेकिन लोग कितने गंदे कमेंट्स करते हैं मेरे, मेरे बच्चे और मेरे पति के खिलाफ। मेरे बेटे का जन्म हुआ तो लोगों ने कमेंट किया ये तो आतंकवादी पैदा हो गया है। यह जिहादी पैदा हो गया। ये कट्टर मुल्ला है। यार ये सब कैसी भाषा है? क्यों एजुकेशन नहीं है? कितने यंग लोग ऐसे कमेंट करते हैं सोशल मीडिया पर।'
सना ने आगे कहा, 'जब यूज ऐसा बोलती है तो देश कहां जा रहा है? एक पब्लिक फिगर जो कुछ बोलती भी नहीं है उसे इतना ट्रोल किया जाता है।'
इस वजह से आई थीं विवाद में
इससे पहले सना तब विवाद में आई थीं जब संभावना सेठ के व्लॉग में वह एक्ट्रेस को जबरदस्ती बुर्का पहनाती हैं। सना, संभावना से बोलती हैं कि ये क्या पहना है तूने? इस पर एक्ट्रेस बोलती हैं सलवार-कमीज और दुपट्टा। इस पर सना बोलती हैं कोई संभावना को बुर्का पहनाओ।
इसके बाद सना को काफी ट्रोल किया गया था कि वह कैसे संभावना के कपड़ों पर कमेंट कर रही थीं। हालांकि सना ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।