सना खान की ट्रोलिंग पर बोलीं संभावना सेठ, मैं प्राउड हिंदू हूं, कोई जबरदस्ती बुर्का नहीं पहना सकता
- सना खान और संभावना सेठ के बीच मजाक में हुई बातचीत के तूल पकड़ने के बाद संभावना ने इस मामले पर बात की है। उनका कहना है कि सना उनकी पुरानी दोस्त हैं। दोनों के बीच सिर्फ मजाक चल रहा था।

सना खान और संभावना सेठ के रमजान स्पेशल पॉडकास्ट की एक क्लिप पर बवाल मचा है। अब संभावना इस पर बोली हैं। सना ने इस क्लिप में उनसे कहा था कि बुर्का पहनो। इस बात पर लोग भड़क गए थे। अब संभावना का कहना है कि ये दो दोस्तों के बीच मजाक में की गई बातचीत थी। लोग सना की ट्रोल न करें। उन्हें हिंदू होने पर गर्व है और कोई जबरदस्ती बुर्का नहीं पहना सकता।
मजाक में चल रही थी बात
इंडिया फोरम से बातचीत में संभावना सेठ बोलीं, 'वो मेरे और सना के बीच बस मस्ती-मजाक में हो रही बातचीत थी। हम कई साल से दोस्त हैं और उसने मुझे अपने रमजान स्पेशल पॉडकास्ट में बुलाया था। बातचीत हो रही थी कि मेरा वजन इतना बढ़ गया कि मेरे कपड़े फिट नहीं आ रहे। इसी दौरान सना ने बोल दिया कि वह दुपट्टा ला देगी।'
नहीं पहन सकती बुर्का
संभावना सेठ बोलीं कि रमजान पॉडकास्ट के लिए वह शॉर्ट्स नहीं पहनेंगी क्योंकि लोगों की भावनाओं को समझती हैं, लेकिन उनकी अपनी चॉइस है। वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं तो जबरदस्ती बुर्का नहीं पहन सकतीं। संभावना बोलीं, 'मैं प्राउड हिंदू हूं और बुर्का नहीं पहनूंगी।'संभावना ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि उनकी मजाक में की गई बातचीत इतना गंदा रूप ले लेगी तो वह इसे पोस्ट ही नहीं करतीं। संभावना ने कहा, 'मैं ऐसा कुछ क्यों अपलोड करूंगी जो मेरी दोस्त के लिए नेगेटिविटी पैदा करे।'
संभावना ने की ये अपील
संभावना सेठ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी मैसेज शेयर किया है। इसमें बोला है कि सना सिर्फ मजाक कर रही थी। दो दोस्त ऐसे ही बात करते हैं। संभावना ने बताया कि वह थोप नहीं रही थी। सना को ट्रोल करना ठीक नहीं।
ये था वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में संभावना येलो कलर का कुर्ता पहने दिखती हैं। सना संभावना से बोलती हैं कि एक अच्छा सलवार-कमीज नहीं है इसके पास। सना बोलती हैं, 'थप्पड़ चाहिए तेरे को?' संभावना बोलती हैं, 'आई असलियत पे।' इसके बाद सना बोलती हैं, संभावना को बुर्का पहनाओ। इस क्लिप पर लोग साना को ट्रोल कर रहे हैं कि वह संभावना को जबरदस्ती बुर्का पहनाना चाहती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।