Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Sikandar Teaser Release Postponed After Manmohan Singh Death Makers Reveal New Release Date

सलमान खान की सिकंदर का टीजर रिलीज पोस्टपोन, मनमोहन सिंह के निधन के बाद लिया ये फैसला

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज जो शुक्रवार को होना था, उसे पोस्टपोन कर दिया है। मेकर्स ने इसके अलावा नई रिलीज डेट भी बताई है कि कब सलमान के फैंस टीजर को देख पाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान की सिकंदर का टीजर रिलीज पोस्टपोन, मनमोहन सिंह के निधन के बाद लिया ये फैसला

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर शुक्रवार को यानी कि भाईजान के बर्थडे पर रिलीज होना था। फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब इसकी रिलीज को कैंसल कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के शोक में फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला लिया है और फैंस को समझने को बोला है। मेकर्स ने यह भी बताया है कि अब टीजर किस दिन रिलीज होगा।

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन से हम काफी दुखी हैं और इसलिए बड़े ही खेद के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि सिकंदर के टीजर कि रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है।’

कब होगा टीजर रिलीज

उन्होंने बताया कि टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11.07 बजे रिलीज होगा। मेकर्स ने आगे लिखा कि शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं। समझने के लिए धन्यवाद।

सलमान के बर्थडे पर रिलीज होना था टीजर

बता दें कि गुरुवार शाम को ही मेकर्स और खुद सलमान ने अनाउंस किया था कि शुक्रवार को सलमान के बर्थडे पर फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सिकंदर को एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं।

मुरुगादॉस टैलेंटेड डायरेक्टर्स में से एक हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरी होगी और इसके साथ ही इसमें एक सोशल मैसेज है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें