हमले में घायल सैफ को ऑटो से अस्पताल लेकर भागे थे बड़े बेटे इब्राहिम
- सैफ अली खान पर देर रात चोरी के इरादे से घर में घुसे शख्स ने हमला किया जिसमें उन्हें काफी चोटें आ गईं। हॉस्पिटल ले जाने के लिए घर पर कार रेडी नहीं थी तो उनके बेटे ऑटो से हॉस्पिटल लेकर गए।
सैफ अली खान पर जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त घर पर ड्राइवर नहीं था। बताया जा रहा है कि उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने खून से लथपथ सैफ को ऑटो में ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाया था। एक वीडियो भी वायरल है जिसमें उनके घर के बाहर ऑटो खड़ा दिख रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ खतरे से बाहर हैं। उन्होंने निगरानी के लिए 24 घंटे आईसीयू में रहना होगा।
इब्राहिम ने करवाया ऐडमिट
सैफ अली खान पर हमले से जुड़ा ऑफिशियल स्टेटमेंट परिवार की तरफ से आना बाकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीना घर के बाहर परेशान सी टहलती दिख रही हैं। करीना के बगल में एक ऑटो रिक्शा भी दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स हैं घायल सैफ को इसी ऑटो से अस्पताल ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि देर रात घर पर ड्राइवर नहीं था। ऐसे में सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम ने टाइम न गंवाते हुए ऑटो रिक्शा बुलाया और उससे ही सैफ को लीलावती अस्पताल ले गए।
सैफ के हाउसहेल्प की मिलीभगत पर शक
सैफ अली खान पर रात दो बजे के आसपास हमला हुआ। उसके आधे घंटे के अंदर वह अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टर्स ने स्टेटमेंट में बताया कि सुबह 5:30 के आसपास सैफ का ऑपरेशन शुरू किया गया था। उनको कई घाव थे लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं आई है। ऑब्जर्वेशन के लिए सैफ को 24 घंटे आईसीयू में रखा जाएगा। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमला करने वाला शख्स सैफ के स्टाफ का परिचित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।