Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Mumbai Police identified a person who went at Kareena Kapoor house with the intention of burglary

सैफ अली खान के स्टाफ का परिचित निकला हमलावर? जानें कहां तक पहुंची मुंबई पुलिस की जांच

  • मुंबई पुलिस, सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही, ऐसे व्यक्ति की पहचान भी कर ली है जो सीसीटीवी फुटेज में सैफ के घर की तरफ जाता नजर आ रहा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि सैफ के घर में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे हमला हुआ। ऐसे में उन्होंने रात 12.00 बजे से लेकर तड़के 2.30 बजे तक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। हालांकि, इस बीच कोई भी शख्स घर के अंदर जाता नहीं दिखा, लेकिन 12 बजे से पहले उन्हें एक शख्स दिखा।

जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गोदाम ने आधिकारिक बयान में कहा, “बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभी तक की जांच में, हमने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो चोरी के इरादे से बांद्रा (पश्चिम) स्थित सैफ अली खान के घर 'सतगुरु शरण' के अंदर जाता दिखा। संदिग्ध ने ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।”

दीक्षित गोदाम ने आगे कहा, “आरोपी अभी भी फरार है और अपराधी का पता लगाने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन से छह पुलिस टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है और उस संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रही है जिसने अभिनेता के घर में घुसकर चाकू घोंपा है।”

मुंबई पुलिस के अनुसार, हमलावर कथित तौर पर सैफ के स्टाफ से जुड़ा हुआ है। उनके हाउसहेल्प का परिचित है। बता दें, अभी पुलिस स्टाफ से पूछताछ कर रही है। बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका एलियामा फिलिप्स उर्फ ​​लीमा ने रात करीब 2 बजे सबसे पहले लुटेरे को देखा था। लीमा की ही आवाज सुनकर सैफ उठकर बाहर आए थे और लुटेरे से अपने परिवार की रक्षा करने की कोशिश की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें