बाथरूम से निकलकर जेह के बेड की तरफ जाता दिखा कोई… मेड ने बताया सैफ के घर उस रात क्या-क्या हुआ
- सैफ की हाउस हेल्प ने पुलिस को बयान दिया है कि उन्होंने देखा कि कोई शख्स जेह के बेड की तरफ आ रहा था। वह जागीं तो उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की। जब सैफ बचाने आए तो उन पर हमला करके आरोपी भाग निकला।
सैफ अली खान के घर में घुसने वाला हमलावर किस मंशा से आया था, इसका पता तो गिरफ्तारी के बाद चल पाएगा। इस बीच पता चला है कि आरोपी जेह के बेडरूम में था। मेड इलियम्मा ने उसे सबसे पहले देखा। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। 16 जनवरी की रात सैफ के घर में क्या-क्या हुआ जानें।
सो रहे थे सभी लोग
एफआईआर में दर्ज सैफ की मेड इलियम्मा के बयान के मुताबिक, घटना के वक्त करीब 2 बज रहा था। जब हमलावर घुसा तो सैफ, करीना, तैमूर और जेह सभी लोग 11वें फ्लोर पर सो रहे थे। जेह अपने कमरे में था। साथ में नैनी इलियम्मा और एक और नैनी जुनु थीं।
जेह के बेड के पास था आरोपी
इलियम्मा ने सबसे पहले आरोपी को घुसते देखा। वह जेह के बेड की तरफ बढ़ रहा था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इलियम्मा ने पुलिस को बताया, 'जब मैंने देखने की कोशिश की कि वहां कौन था तो एक शख्स को बाथरूम से निकलकर जेह बाबा के बेड की तरफ जाते देखा।' इलियम्मा जेह को बचाने दौड़ीं तो हमलावर ने उससे 1 करोड़ रुपये मांगे। सैफ की मेड ने बताया कि उसके पास हथियार थे और उनके साथ हाथापाई हो गई।
सैफ पर किया हेक्सा ब्लेड से हमला
जब सैफ ने शोर सुना तो वह कमरे में आए और आरोपी ने सैफ पर हमला कर दिया इलियम्मा ने बताया, 'जब सैफ सर आए तो हमलावर ने उन पर हेक्सा ब्लेड से हमला किया और गीता (तैमूर की नैनी) पर भी अटैक किया। वह भी बीचबचाव करने आए थी।' सैफ को घायल करके हमलावर भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।