सैफ अली खान के हमलावर को तलाश रहीं पुलिस की 35 टीमें, कपड़े बदलकर स्टेशन की तरफ भागा
- सैफ अली खान के घर घुसकर उन पर हमला करने वाले की तलाश में पुलिस ने 35 टीम लगा रखी हैं। अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यहां देखें 5 अहम पॉइंट्स
सैफ अली खान हमला हुए 30 घंटे से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सैफ के घर से भागने के बाद संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास देखा गया है। हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस की टोटल 35 टीमें लगी हैं। इनमें 15 मुंबई क्राइम और 20 टीम लोकल मुंबई पुलिस की हैं। साथ ही क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है। मेड का बयान है कि आरोपी 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था जबकि पुलिस का कहना है कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था। देखें अब तक पुलिस के हवाले से क्या जानकारी मिली है...
35 टीमें कर रहीं तलाश
सैफ पर हमला करने वाले की तलाश जारी है। इस बीच सर्च ऑपरेशन से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी है कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखाई दिया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अफसर ने जानकारी दी कि सिटी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई हैं। साथ में क्राइम ब्रांच की 15 टीमें भी लगी हैं। इसके अलावा अपने मुखबिरों से भी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
जुटाया गया टेक्निकल डेटा
क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस ने मिलकर टेक्निकल डेटा इकट्ठा किया है। इसमें जानकारी जुटाई गई है कि जब सत्गुरु शरण अपार्टमेंट में सैफ पर हमला हुआ तो उस वक्त इलाके में कितने मोबाइल फोन एक्टिव थे।
फोरेंसिक और स्निफर ऐक्टिव
सैफ अली खान के घर से फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। स्निफर डॉग की मदद से मुंबई के कई इलाकों में हमलावर को ट्रैक किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध
सैफ 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं। उनकी बिल्डिंग के छठवें फ्लोर पर 2 बजकर 33 मिनट के आसपास संदिग्ध का फुटेज कैप्चर हुआ है। यह क्लिप घटना के बाद की है जब वह सीढ़ियों से भाग रहा था। आरोपी ने कॉलर वाली ब्राउन सी टीशर्ट पहन रखी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग टांग रखा है। पुलिस का अनुमान है कि हमला करने भागने से पहले आरोपी ने कपड़े भी बदले थे।
मेड ने दिया ये बयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ पर जब हमला हुआ तो घर में सैफ, करीना, उनके बेटे जेह, तैमूर और साथ में पांच हाउस हेल्प भी थे। जेह की नैनी इलियमा फिलिप ने पुलिस को बयान दिया कि हमलावर का सामना सबसे पहले उनसे ही हुआ था। उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी रात में किसी वक्त चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसा था। नैनी ने बताया कि घर में घुसकर उस शख्स ने उसकी ओर उंगली उठाते हुए कहा, 'कोई आवाज नहीं'। वह चीखी तो सैफ और करीना अपने कमरे से निकलकर आए। इसके बाद शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।