अंतरराष्ट्रीय साजिश को नहीं कर सकते खारिज, सैफ केस में आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत
- सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आरोपी, एक बांग्लादेशी अवैध अप्रवासी, चोरी के इरादे से घर में घुसा था और सैफ पर चाकू से हमला किया।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बांद्रा कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी को 24 जनवरी तक हिरासत में रखकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी बांग्लादेश का अवैध अप्रवासी है और चोरी के इरादे से सैफ के मुंबई स्थित बांद्रा अपार्टमेंट में घुसा था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश से संबंधित पुलिस की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता है।
पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक था और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है। पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से है या नहीं। रिकॉर्ड पर मौजूद दस्तावेजों पर गौर करने के बाद पुलिस की दलील को स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए गए अंतरराष्ट्रीय साजिश के आरोप को असंभव नहीं कहा जा सकता। इससे पहले दिन में पुलिस ने मीडिया को बताया था कि कथित हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक था जिसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। उसे ठाणे शहर से सटे इलाके से पकड़ा गया था।
यह घटना 16 जनवरी की रात हुई, जब आरोपी ने घर में घुसकर सैफ और उनकी महिला कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और अब उनकी हालत स्थिर है।
पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी इलाके से गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे 5 दिन की हिरासत दी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी मुंबई कैसे पहुंचा, उसके ठिकाने क्या थे, और क्या इस अपराध में कोई और शामिल है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सबूतों की तलाश कर रही है।
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि एक मशहूर एक्टर के घर में इस तरह की वारदात होना चिंताजनक है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।