Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtaimur nanny Lalita dsila is anxious after attack on saif ali khan says jeh is so young

सैफ पर हुए हमले पर सदमे में तैमूर की नैनी, बोलीं- सोच भी नहीं पा रही, जेह तो…

  • सैफ अली खान के घर के अंदर हमलावर कैसे पहुंचा, यह बात अब तक साफ नहीं हो पाई। पुलिस को घर में काम करने वालों पर शक है। इस बीच सैफ के घर रह चुकीं उनके बच्चों की नैनी ललिता ने भी चिंता जताई है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान पर 16 जनवरी देर रात हमला काफी शॉकिंग है। सैफ खतरे से बाहर हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में है। पुलिस को शक है कि वारदात में सैफ के घर में काम करने वाले कि स्टाफ की मिलीभगत हो सकती है। इस बीच करीना कपूर के बच्चों की नैनी रहीं ललिता डिसिल्वा का बयान सामने आया है। ललिता भी इस घटना से घबराई हुई हैं।

परेशान हुईं तैमूर की नैनी

सैफ अली खान के घर देर रात घुसे एक अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से हमला किया था। रिपोर्ट्स हैं कि हमलावर सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे में छिपा रहा। अब तैमूर की केयर टेकर ललिता डिसिल्वा ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। पिंकविला से बातचीत में ललिता ने कहा, 'मुझे बहुत खराब लग रहा है और मैं यह सोच भी नहीं पा रही कि तैमूर और जेह पर इस वक्त क्या बीत रही होगी, खासतौर पर जेह पर वो तो बहुत छोटा है।'

नहीं हो पाई फैमिली से बात

ललिता आगे बोलती हैं, 'वे वाकई बहुत डर गए होंगे। मुझे पूरी घटना के बारे में सोचकर बहुत घबराहट हो रही है और पूरा यकीन है कि दोषी को सजा मिलेगी। मेरी परिवार में अभी किसी से बात नहीं हो पाई है लेकिन प्रार्थना करती हूं कि वे सब सेफ होंगे।'

करीना जारी कर चुकी स्टेटमेंट

करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि उनका परिवार सदमे में है। पुलिस अपना काम कर रही है। साथ ही मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि गैरजरूरी कयास न लगाएं इससे परिवार की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें