सैफ अली खान के हमलावर ने शाहरुख खान के घर 'मन्नत' की भी की रेकी थी? सामने आया पुलिस का बयान
- कहा जा रहा है कि जिस शख्स ने सैफ अली खान पर हमला किया है उस शख्स ने इस हफ्ते शाहरुख खान के घर की भी रेकी की थी। हालांकि, पुलिस ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में एक संदिग्ध को पकड़ा है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने पकड़ा है उस व्यक्ति ने 14 जनवरी के दिन शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की भी रेकी की थी। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह शाहरुख के घर के अंदर घुसने में सफल नहीं हो पाया।
पुलिस ने क्या कहा?
इंडिया टुडे के सूत्र के मुताबिक, सैफ के घर में घुसने से पहले चोर ने मन्नत के बाहर 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर शाहरुख के घर की रेकी की थी। मगर 'टाइम्स नाउ नवभारत' को दिए बयान में पुलिस ने इस दावे को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।
कैसे हैं सैफ?
सैफ की हालत पहले से बेहतर है। साढ़े पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद अब उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर्स ने उन्हें एक हफ्ते तक चलने-फिरने से मना किया है। उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। डॉक्टर्स का कहना है कि वे एक या दो दिन में सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर देंगे। डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि सैफ पूरी तरह से ठीक हैं। वह चल भी पा रहे हैं, हाथ भी हिला पा रहे हैं और बात भी कर पा रहे हैं। घबराने या टेंशन वाली कोई बात नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।