Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsaif ali khan attack case a key suspect has been taken into custody by mombai police

सैफ अली खान पर हमले के केस में संदिग्ध पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी

  • सैफ अली खान के घर में घुसकर हुए हमले के केस में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। हिरासत में लिए गए शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस केस में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। अभी यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि हिरासत में लिया गया शख्स वही है जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी थी। संदिग्ध को पड़ने के लिए 35 टीम लगी थीं। पुलिस ने इलाके का टेक्निकल डेटा भी निकलवा रखा था। बता दें फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर 16 जनवरी देर रात एक शख्स 'चोरी के इरादे' से घुसा था। सैफ के जागने पर हाथापाई हुई और शख्स ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था। आरोपी की क्लिप सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसे पुलिस ने जारी कर दिया था कि संदिग्ध जल्दी गिरफ्त में आ सके।

नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाले की तलाश मुंबई पुलिस कर रही है। इस बीच एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। शख्स को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया। अभी यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि अरेस्ट किया गया शख्स वही है जिसका चेहरा सत्गुरु शरण अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया था। डीसीपी का कहना है कि इस केस में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।



ये भी पढ़ें:सैफ अली खान के हमलावर को तलाश रहीं पुलिस की 35 टीमें, कपड़े बदलकर स्टेशन भागा



खतरे से बाहर हैं सैफ

सैफ अली खान फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। घटना से जुड़ा कोई भी ऑफिशियल बयान अभी परिवार की तरफ से सामने नहीं आया है। हालांकि रिपोर्ट्स हैं कि सैफ ने अपने परिवार को बचाने की कोशिश की इसी दौरान चोर ने उन्हें घायल कर दिया। सैफ की बहन सबा के पोस्ट से भी ऐसी ही हिंट मिल रही है।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान के हमले पर आया बहन सबा का रिएक्शन, कहा- भाईजान आज अब्बा को...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें