युजवेंद्र चहल के लिए आर जे महवश ने लिखी दिल की बात, कहा- आपके साथ हमेशा...
आर जे महवश ने युजवेंद्र चहल के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है। वह आईपीएल मैच में चहल और उनकी टीम को सपोर्ट करने गईं और उस दौरान की कई फोटोज शेयर की हैं।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से क्रिकेटर का नाम आर जे महवश के साथ काफी जोड़ा जा रहा है। दोनों साथ में काफी टाइम स्पेंड भी करते नजर आते हैं। हालांकि महवश ने क्लीयर किया है कि वह चहल को डेट नहीं कर रही हैं, लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट देखकर फैंस इनके रिलेशन को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। अब महवश ने चहल के लिए स्पेशल पोस्ट किया है।
क्या बोलीं महवश
महवश दरअसल, चहल और उनकी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स इलेवन्स को सपोर्ट करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपनी स्टेडियम से फोटो शेयर कर लिखा, 'अपने लोगों के साथ हर अच्छे-बुरे समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए। हम सब आपके लिए हैं युजवेंद्र चहल।' इसके अलावा उन्होंने चहल के साथ भी फोटो शेयर की है।
सिंगल हैं महवश
बता दें कि हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान महवश ने कहा कि वह सिंगल हैं और खुश हैं। उन्होंने कहा, मैं सिंगल हूं और खुश हूं। मुझे शादी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आ रहा है आज कल। मैं उसी को डेट करूंगी जिससे शादी करना चाहूंगी। मैं कैजुअल डेट्स पर नहीं जाती हूं। मैं बस उसी से शादी करूंगी जिसे डेट करूंगी। मैं फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हूं।
चहल और महवश की डेटिंग की खबरें तब आईं जब धनश्री और चहल के तलाक के दौरान क्रिकेटर महवश के साथ होटल में नजर आए। महवश ने सोशल मीडिया पर भी क्लीयर किया था कि दोनों दोस्त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।