अली गोनी ने युजवेंद्र चहल की दोस्त आरजे महवश की उड़ाई खिल्ली? देखें इंस्टा पर क्या लिखा
- अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट किया है जिसे लोग युजवेंद्र चहल की नई दोस्त आरजे महवश की तरफ इशारा समझ रहे हैं। अली ने किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन लग रहा है कि वह महवश की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

अली गोनी क्रिकेट के बड़े शौकीन हैं। मैच के बाद अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिखते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसे लोग आरजे महवश पर कमेंट मान रहे हैं। बता दें कि मैच के दौरान महवश क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बगल में बैठी थीं। युजवेंद्र और धनश्री का हाल ही में तलाक हुआ है। अब महवश और युजवेंद्र के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए हैं।
अली का कमेंट
क्रिकेट फैन अली गोनी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद इंस्टा पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन लोग इसे आरजे महवश की तरफ इशारा मान रहे हैं। अली ने लिखा है, 'इंडियन टीम और कोच की मेहनत नहीं। हर भारतीय लड़की जो स्टेडियम में थी...सोशल मीडिया पर लिखती है 'मैं लकी हूं।'' अली ने कई सारे लाफिंग इमोजी बनाकर मजाक भी उड़ाया है।

ये था महवश का पोस्ट
बता दें कि मैच के बाद आरजे महवश सुर्खियों में आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो लिखा उस पर हर किसी का ध्यान गया। महवश ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'कहा था ना जिता के आऊंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं।' साथ में जो फोटोज और वीडियो क्लिप्स लगाए थे उनमें युजवेंद्र चहल भी थे।
धनश्री का पोस्ट
धनश्री और युजवेंद्र के तलाक के बाद कई लोग धनश्री के लिए अमर्यादित कमेंट्स कर रहे थे। मैच के बाद धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, औरत को दोष देना हमेशा फैशन में रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।