Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRekha Kissed Richa Chadha Baby Bump In Heeramandi Premiere Video Goes Viral On Social Media

'हीरामंडी' के प्रीमियर पर रेखा ने अचानक ही झुककर किया ऋचा चड्ढा के बेबी बंप पर KISS, होने वाली मां का ऐसा था रिएक्शन

  • ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। आने वाले बच्चे को लेकर ऋचा और अली फजल काफी खुश हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों दो वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहली ये कि जल्द ही ऋचा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं। वहीं, दूसरी ये कि ऋचा मां बनने वाली हैं। जल्द ही ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। आने वाले बच्चे को लेकर ऋचा और अली फजल काफी खुश हैं। हाल ही में ऋचा की आगामी सीरीज 'हीरामंडी' का प्रीमियर रखा गया, जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की। ऐसे में 'हीरामंडी' के प्रीमियर में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची। इस दौरान रेखा फिर से अपने लुक की वजह से तो खबरों में आई ही हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मॉम टू बी ऋचा चड्ढा के होने वाले बच्चे पर प्यार लुटाया उसकी हर तरफ चर्चा हो रहा है। रेखा और ऋचा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रेखा ने ऋचा के बेबी बंप पर किस कर होने वाले बच्चे पर लुटाया प्यार

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के प्रीमियर पर एक्ट्रेस रेखा की एंट्री ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इवेंट के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋचा और रेखा आपस में बात करती दिख रही हैं। इस दौरान रेखा, ऋचा को कुछ समझाती नजर आईं। इसके बाद अचानक ही रेखा झुककर ऋचा के बेबी बंप पर किस करती हैं। रेखा को अपने बच्चे पर इस तरह से प्यार लुटाता देख ऋचा काफी इमोशनल हो जाती हैं। उन्हें रेखा के इस तरह के प्यार और अपनेपन की ऐसी उम्मीद नहीं थी।

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लुटाया प्यार

रेखा और ऋचा चड्ढा का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। रेखा के चाहने वालों ने एक तरफ जहां उनकी इस हरकत पर जमकर प्यार लुटाया तो वहीं, कई अन्य यूजर्स उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए। कई ने तो यहां तक कमेंट किया ये लाइमलाइट लूटने का मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, 'रेखा की ओवर एक्टिंग कभी खत्म नहीं होने वाली है।' वहीं, एक ने लिखा, 'प्योर हार्ट, इसीलिए ये रेखा हैं।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर मौजूद हैं।

 

ये भी पढ़ें:हीरामंडी में अपने रोल को लेकर डरी ऋचा चड्ढा, कहा ‘लेडी देवदास बनी हूं…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें