Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजRicha Chadha Worries About Being Typecast After Heeramandi Takes Dig at Relative Who Demotivated Her

हीरामंडी में अपने रोल को लेकर डरी ऋचा चड्ढा, कहा ‘लेडी देवदास बनी हूं आगे ऐसे ही रोल न मिलने लगे’

  • ऋचा चड्ढा ने अपने ही रिश्तेदारों पर कसा तंज, पहले करते थे बुराई अब अपने मुन्ने की शादी में बुला रहे हो।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 09:18 AM
share Share

ऋचा चड्ढा फिल्म इंडस्ट्री में 10 सालों से भी ज्यादा बिताने के बाद अपने करियर के सबसे अच्छे दौर को जी रही हैं। जल्द एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार में तवायफ़ के किरदार में देखा जाएगा। एक्ट्रेस ने लज्जो का किरदार निभाया है जिसे स्क्रीन पर देखने के बाद एक्ट्रेस रेखा अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं। लेकिन एक्ट्रेस को अपने इस किरदार की वजह से आगे टाइपकास्ट हो जाने का डर सता रहा है। हाल में अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किरदार और निजी जिंदगी के बारे में खुल कर बात की।

टाइपकास्ट हो जाने का डर

हाल में एक्ट्रेस ने अपनी वेबसीरीज हीरामंडी में किरदार लज्जो के बारे में बात की थी। इस किरदार को सीरीज में कितना बेइज्जत किया और उसके बाद भी लज्जो को महफ़िल की शान बढ़ानी पड़ी। किरदार दमदार है लेकिन ऋचा को डर सताने लगा है कि इस सीरीज के बाद कहीं उन्हें इसी तरह के रोल ऑफर न होने लगे। एक्ट्रेस ने ज़ूम के साथ बातचीत में कहा ‘हीरामंडी में लेडी देवदास बनी हूं डर है कि इसके बाद ऐसे ही रोल न मिलने लगें।’

रिश्तेदारों ने भड़काया

इसके अलावा ऋचा ने हाल में दिए अपने एक दूसरे इंटरव्यू में निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कैसे उनके रिश्तेदारों ने पेरेंट्स को भड़काया था और अब वही रिश्तेदार अपने बच्चों की शादी में शामिल होने को कहते हैं। ऋचा ने कहा ‘मुझे मेरे एक्सटेंडेड फैमिली से कितने शुभचिंतक मेरे मम्मी-डैडी के पास आए थे। जब मैंने उनको बोला था कि मैं बॉम्बे से ही मेरी पूरी पढ़ाई कर लूंगी और उसके बाद वहीं रह लूंगी। तो बहुत शुभचिंतक अपने घर काम छोड़ के मेरे डैडी-मम्मी के पास आए थे कि 'यह तो मिस इंडिया के तरह तैयार भी नहीं है। कैसे आप भेज रहे हो? स्टिंग ऑपरेशन में देखा, कितनी गंदगी होती है।' तो ऐसे बहुत लोग होते हैं आपके लाइफ में। यहां आने के बाद भी कितने लोगों ने बोला था कि आप एक्टिंग कर सकते हो लेकिन नाच गाना नहीं कर पाओगे। देख लिजिए… 10 साल निकालने के बाद ये मौका भी मिल जाता है लोगों को। फिर वही रिलेटिव्स आ जाते हैं बोल ने 'मेरे मुन्ने की शादी में आ जाना।’

माँ बनने की ख़ुशी

ऋचा को हीरामंडी में देखने का इंतजार हो रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस इस साल माँ बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी में वो लगातार अपनी इस सीरीज को प्रोमोट करते देखी गईं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें