Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRam Gopal Varma Says He Is Unsure If Rajinikanth Is Good Actor Says I Do Not Know If He Can Exist Without Slow Motion

राम गोपाल वर्मा ने रजनीकांत की एक्टिंग पर उठाए सवाल, कहा- पता नहीं वह बिना स्लो मोशन के...

राम गोपाल वर्मा ने एक्टर्स और स्टार्स के बीच के डिफ्रेंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि स्टार्स डेमिगॉड्स की तरह हैं और वे नॉर्मल किरदार नहीं निभा सकते।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
राम गोपाल वर्मा ने रजनीकांत की एक्टिंग पर उठाए सवाल, कहा- पता नहीं वह बिना स्लो मोशन के...

राम गोपाल वर्मा जो बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर हैं उन्होंने अब एक्टर और स्टार के बीच के डिफ्रेंस के बारे में बात की। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रजनीकांत बिना स्लो मोशन के एग्सिस्ट कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत डेमिगॉड्स हैं और उन्हें किरदार निभाने में मुश्किलें आती हैं।

रजनीकांत की एक्टिंग पर बोले

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक्टिंग किरदार को लेकर है, एक स्टार परफॉर्मेंस पर और दोनों में काफी डिफ्रेंस है। क्या रजनीकांत अच्छे एक्टर हैं? मुझे पता नहीं। मुझे नहीं लगता कि रजनीकांत, भीखू मात्रे(सत्या फिल्म में मनोज बाजपेयी का किरदार) का किरदार निभा सकते हैं। बिना स्लो मोशन के रजनीकांत एग्जिस्ट कर सकते हैं। आपको आधी फिल्म में रजनीकांत को बिना कुछ किए धीमी गति में चलते हुए देखने में कोई आपत्ति नहीं होगी।'

बिग बी और रजनीकांत को बोला डेमिगॉड्स

उन्होंने आगे कहा कि अमिताभ और रजनीकांत डेमिगॉड्स जैसे हैं और काफी मुश्किल होता है उनके लिए किरदार बनना। वह बोले, जब कोई स्टार नॉर्मल किरदार निभाता है, वो काफी निराशाजनक हो सकता है। उन्होंने फिर बिग बी की फिल्म को लेकर बात की जिसमें उनके किरदार को पेट में दर्द होता है। वह बोले, मुझे उस सीन से नफरत है। मैं कभी नहीं देखना चाहूंगा कि बिग बी के पेट में दर्द हो। तो आप हमेशा उन्हें डेमिगॉड्स देखते हैं। डेमिगॉड्स कभी किरदार नहीं बन सकते।

ये भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन ने मांगी केबीसी कंटेस्टेंट से जॉब, कहा- कंपनी खोलोगे, मुझे बता देना

बता दें कि बिग बी अब फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है सिंडिकेट। उन्होंने अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा था, यह उस भयानक संगठन के बारे में है जो भारत के अस्तित्व को खतरे में डालता है। उनका कहना है कि सिंडिकेट डरावनी फिल्म है ना सिर्फ सुपरनेचुरल वजह से बल्कि इसमें ह्यूमन नेचर के डार्क सच के बारे में पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें