Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Requests Contestant For A Job Says When You Open Your Company Let Me Know If There Is A Vacancy

अमिताभ बच्चन ने मांगी केबीसी कंटेस्टेंट से जॉब, कहा- जब अपनी कंपनी खोलोगे तो मुझे बता देना

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में केबीसी में आईं एक कंटेस्टेंट से जॉब की मांग की। इतना ही नहीं कंटेस्टेंट ने यह भी बताया कि वह बिग बी को क्या जॉब देंगी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन ने मांगी केबीसी कंटेस्टेंट से जॉब, कहा- जब अपनी कंपनी खोलोगे तो मुझे बता देना

अमिताभ बच्चन इन दिनों शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट कर रहे हैं। बिग बी के इस शो को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि फिल्मों में एंग्री यंग मैन रहने वाले बिग बी इस शो के दौरान खूब मस्ती करते हैं। इतना ही नहीं वह इस दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के किस्से शेयर करते हैं। अब बिग बी ने हाल ही में आईं कंटेस्टेंट से जॉब मांगी है।

किससे मांगी बिग बी ने जॉब

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में दिवि नाम की कंटेस्टेंट आईं और वह दुगनास्त्र पावर जीत जाती हैं। देवी फिर इस दौरान फ्यूचर प्लान्स के बारे में डिस्कस करती हैं और कहती हैं कि मैं भारत में जॉब्स लेकर आना चाहती हूं। मैं कम्पयूटर साइंस में स्टार्ट अप करना चाहती हूं।

क्या जॉब का ऑप्शन मिला बिग बी को

बिग बी फिर बोलते हैं कि तो आप फिर लोगों को हायर करोगे। तो हाथ जोड़कर मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि प्लीज मुझे भी आप हायर कर लेना अगर वेकेंसी हो तो। कोई ऐसी जॉब हो जहां मैं अप्लाई कर सकूं। देवी बोलती हैं कि आप लोगों को मोटिवेट करते हो। मेरे लिए बड़ी बात होगी अगर आप मेरी कंपनी ज्वाइन करोगे। आप चीफ मोटिवेशनल ऑफिसर बन सकते हो।

ये भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन ने लिखा 'जाने का समय आ गया है', परेशान हुए फैंस

बिग बी बोलते हैं कि अगर मैं मोटिवेट नहीं कर पाया किसी को तो क्या आप मुझे फायर कर दोगे? मुझे पता नहीं कैसे मोटिवेट करते हैं। मैं आपसे सीख लूंगा।

बिग बी की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे जिसमें रजनीकांत भी थे। हालांकि फिल्म चली नहीं। अब वह सेक्शन 84, आंखें 2 समेत और भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें