Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRakul Preet Singh Mehandi Outfit Took More than 680 Hours to be Prepared

रकुल प्रीत का मेहंदी वाला लहंगा बनने में लगा 680 घंटे का वक्त, डिजाइनर ने बताया क्यों खास है यह आउटफिट

  • Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। कपल के प्री वेडिंग फंक्शन्स में रकुल डिजाइनर फुलकारी लहंगा पहनकर आई थीं जिसे बनने में 680 घंटे का वक्त लगा था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Feb 2024 07:20 AM
share Share
Follow Us on
रकुल प्रीत का मेहंदी वाला लहंगा बनने में लगा 680 घंटे का वक्त, डिजाइनर ने बताया क्यों खास है यह आउटफिट

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी कर ली। कपल की शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में वाइब्रेंट फुलकारी लहंगा पहना जिसकी हर कोई तारीफ करता नजर आया। आउटफिट के ब्राइट कलर्स ने इस शादी में चार चांद लगा दिए। डिजाइनर अर्पिता मेहता ने बताया कि यह मास्टरपीस महीनों की मेहनत और एक के बाद एक ढेरों ट्रायल्स के बाद बनाया गया है।

680 घंटों में तैयार हुई यह ड्रेस

अर्पिता ने बताया कि रकुल प्रीत सिंह के इस स्पेशल आउटफिट पर बहुत बारीक काम किया गया है और इसे तैयार करने में कुल 680 घंटों का वक्त लगा। इसमें पिंक और ऑरेन्ज कलर के सिंदूरी धागों के साथ गोल्डन कासाब और कटदाना की कढ़ाई की गई है और साथ ही बहुत महीन मिरर वर्क भी किया गया है। डिजाइनर मेहता ने इस आउटफिट के बारे में बताते हुए कहा, “अपनी संस्कृति और जड़ों को सहेजे रकुल प्रीत सिंह का यह लुक बहुत ही कमाल का था।”

कैसी रही रकुल-जैकी की शादी?

अर्पिता मेहता ने कहा, "एक सिख पंजाबी लड़की के तौर पर हम फुलकारी की दुनिया से प्रेरणा लेते हैं।" मालूम हो कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राज कुंद्रा, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे शरीक हुए थे। गोवा के एक आलीशान होटल में समंदर किनारे कपल ने एक दूसरे को शादी के 7 वचन दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें