Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajkummar Rao Faced this Issue After finishing Srikanth Movie Shooting

श्रीकांत के बाद राजकुमार को पड़ गई थी यह आदत, रोज कर बैठते थे यह गलती, जैसे-तैसे छूटी हैबिट

  • Rajkummar Rao in Srikanth: राजकुमार राव ने फिल्म श्रीकांत में एक नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने कुछ ब्लाइंड स्कूल भी विजिट किए ताकि वो अपने किरदार की बारीकियों को अच्छी तरह समझ पाएं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 12:33 PM
share Share

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी गजब की एक्टिंग स्किल्स के अलावा अपनी सादगी और स्ट्रेट फॉरवर्ड नेचर के लिए जाने जाते हैं। बायोपिक फिल्म 'श्रीकांत' में उन्होंने एक नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाया था जिसने दुनिया को दिखा दिया कि सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए आंखें होना जरूरी नहीं है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही लेकिन इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद राजकुमार राव को एक अजीब प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी थी। राजकुमार राव ने एक पॉडकास्ट में इस बारे में बताया था।

राजकुमार राव ने श्रीकांत में किया था यह काम

दरअसल राजकुमार राव ने फिल्म 'श्रीकांत' में बोलैन्ट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोला का किरदार निभाया था जो कि देख नहीं सकते। फिल्म में राजकुमार राव को एक नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाना था जिसके लिए एक्टर ने गहरी रिसर्च की और समझा कि असल में अंधे लोग हाथ फैलाकर उस तरह नहीं चलते हैं जैसे ज्यादातर फिल्मों में दिखाया गया है। राजकुमार राव ने बताया कि वो कुछ भी टटोलने की कोशिश नहीं करते क्योंकि उन्हें कुछ दिखाई ही नहीं देता है।

मसल्स मेमोरी का हिस्सा बन गई थी यह हैबिट

राजकुमार राव ने बताया कि उन्होंने कुछ ब्लाइंड स्कूल्स में जाकर नोटिस किया कि अंधे लोग आमतौर पर अपने चेहरे या भौहों से कुछ ना कुछ मूवमेंट करते रहते हैं। फिल्म में उनके किरदार श्रीकांत को भी बार-बार अपनी आय-ब्रो चलाते हुए दिखाया गया था। राजकुमार राव ने बताया कि वो रोज सेट पर आते ही यह प्रैक्टिस शुरू कर देते थे और जब तक फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तब तक यह उनकी मसल मेमोरी का हिस्सा बन चुका था। यानि वो शूटिंग खत्म होने के बाद भी अपनी भौहें उसी तरह चलाते रहते थे।

शूटिंग के बाद यह आदत छोड़ने में लगा वक्त

राजकुमार राव ने बताया उन्हें इन चीज को अनलर्न करने में वक्त लगा। उन्हें हर बार ऐसा करने के बाद खुद को याद दिलाना पड़ता था कि अब उन्हें इस किरदार का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं है। मालूम हो कि राजकुमार राव और अलाया एफ की फिल्म श्रीकांत को आईएमडीबी पर 10 में से 7.9 की रेटिंग मिली थी और तकरीबन 27 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने कुल मिलाकर 62 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की थी।

ये भी पढ़ें:जब सोनाक्षी ने जहीर को मारी जोर की लात, अलमारी में बंद करके लगाए खूब ठहाके
ये भी पढ़ें:पहले ही दिन 200 करोड़ कमाएगी कल्कि? रिलीज से पहले ही बना डाला यह रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:कमल हासन ने सुनाया शाहरुख से जुड़ा यह किस्सा, बोले- सुपरस्टार्स ऐसा नहीं करते

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें