Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKamal Haasan Reveals Shah Rukh Khan worked for him in Free for this cult Movies

शाहरुख खान ने फ्री में की थी यह फिल्म, कमल हासन बोले- सुपरस्टार्स ऐसा नहीं करते

  • कमल हासन से जब इंडियन 2 के ट्रेलर लॉन्च में एक्टर्स के स्टारडम से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया को शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी मेगाबजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में प्रभास लीड रोल में होंगे और उनके अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अहम किरदार निभाते दिखाई पड़ेंगे। एक तरफ जहां कमल हासन को दर्शक 'कल्कि' में बिलकुल अलग अवतार में देखेंगे, वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में जब कमल हासन से स्टारडम को लेकर एक सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि एक्टर्स जब साथ काम करते हैं तो वो एक दूसरे को सुपरस्टार के तौर पर नहीं देखते।

शाहरुख खान ने फ्री में की थी फिल्म

कमल हासन ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा, "जब हम साथ में काम करते हैं तो हम सब सिर्फ आम लोग हैं। मुझे कोई सुपरस्टार नजर नहीं आता, ना ही उन्हें मुझमें कोई सुपरस्टार नजर आता है। हम नहीं सोचते कि हम दोस्त हैं।" बात को आगे बढ़ाते हुए कमल हासन ने कहा कि शाहरुख खान ने उनके लिए एक फिल्म फ्री में कर दी थी और ऐसी चीजें कोई सुपरस्टार कभी नहीं कर सकता। ऐसा करने के लिए आपको उससे कहीं ज्यादा होने की जरूरत पड़ती है।

'यह काम सुपरस्टार नहीं कर सकता'

कमल हासन ने बताया, "मैं आप लोगों को एक फैक्ट यह भी बता दूं कि शाहरुख साब ने मेरे लिए एक फिल्म फ्री में की थी। इससे ज्यादा खूबसूरत चीज क्या हो सकती है। यह काम कोई सुपरस्टार नहीं कर सकता है। यह सिर्फ एक दोस्त के द्वारा ही किया जाना संभव है। एक अच्छे कलाकार के द्वारा किया जाना संभव है। तो हमने कभी चीजों को उस तरह नहीं सोचा। हां, यह हो सकता है कि आप लोग हमें कोई टाइटल दे देते हैं, और हम लोग थोड़ा शर्माते हुए उसे स्वीकार कर लेते हैं।"

किस फिल्म में साथ थे दोनों एक्टर?

बता दें कि शाहरुख खान और कमल हासन दो बड़े सुपरस्टार्स हैं, हालांकि दोनों ने कोई फिल्म नहीं की है। हालांकि साल 2000 में आई तमिल फिल्म 'हे राम' में शाहरुख खान का गेस्ट अपीयरेंस था। कमल हासन के द्वारा लिखी और डायरेक्ट-प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में शाहरुख खान अमजद अली खान के किरदार में नजर आए थे। एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर शाहरुख खान का यह किरदार बहुत पसंद किया गया था।

ये भी पढ़ें:भीड़ के बीच बुरी फंसीं जाह्नवी कपूर, वीडियो देखकर फैंस का चढ़ गया पारा
ये भी पढ़ें:देवोलीना ने अरमान को लताड़ा, बोलीं- सिर्फ ठर्की सोच वाले मर्द ही 4 बीवियां…
ये भी पढ़ें:अर्जुन कपूर की पार्टी में नहीं पहुंचीं मलाइका! तो क्या सही थीं ब्रेकअप की खबरें?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें