Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaj Kundra issues first statement after ED raids in alleged In Pornograph Case Said Donot Linked Wife Shilpa Shetty Name

पोर्नोग्राफी केस में ED की छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरी पत्नी का नाम न घसीटें'

  • बीते दिन यानी शुक्रवार को ईडी ने राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की। ऐसे में अब ईडी की इस कार्रवाई के बाद राज कुंद्रा का पहला रिएक्शन सामने आया है। राज ने मीडिया से इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा का नाम न घसीटने की बात लिखी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 02:17 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा फिर से पोर्नोग्राफी मामले में ईडी (ED) प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में फंस गए हैं। बीते दिन यानी शुक्रवार को ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की। ऐसे में अब ईडी की इस कार्रवाई के बाद राज कुंद्रा का पहला रिएक्शन सामने आया है। राज ने मीडिया से इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा का नाम न घसीटने की बात लिखी है।

अंत में न्याय की जीत होगी

राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में राज ने लिखा है, 'मैं आपको बताना चाहता कि पिछले चार सालों से जांच का पूरी तरह से अनुपालन कर रहा हूं। 'पोर्नोग्राफी' और 'मनी लॉन्ड्रिंग' के दावों के लिए, आइए बस इतना कहें कि कोई भी सनसनीखेज सच्चाई को नहीं छिपा सकती, अंत में, न्याय की जीत होगी!'

मेरी पत्नी का नाम न घसीटें

राज ने आगे लिखा, 'मीडिया के लिए एक नोट: मेरी पत्नी का नाम इस मामले में बार-बार न घसीटना जाए, यह बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृपया सीमाओं का सम्मान करें.!!!।' इस पोस्ट से साफ है कि राज कुंद्रा को अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम इस मामले में लाना कतई बर्दाश्त नहीं हैं। वो अपने परिवार को इससे दूर रखना चाहते हैं।

राज कुंद्रा

वर्क फ्रंट

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही के डी द डेविल में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने पोस्ट के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। उनके चाहने वाले भी शिल्पा के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें