Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRadhika Merchant Mother Shaila Merchant And Sister Anjali Merchant Dance Performance for Anant Ambani Watch Video

Anant-Radhika Wedding: जमाई राजा राम मिला... पर सास किया डांस, खूबसूरत साली को एकटक निहारते दिखे अनंत, VIDEO

  • राधिका मर्चेंट की मां और बहन जमाई राजा के लिए खास अंदाज में वेलकम डांस करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो मिनटों से इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 10:04 AM
share Share
Follow Us on

Anant-Radhika Wedding: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग कल यानी 12 जुलाई को शादी कर ली है। जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई इस शाही शादी में देश-विदेश से आए मेहमानों इवेंट की रौनक में चार चांद लगाया। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के स्टार्स ने सिर्फ शिरकत की, बल्कि जमकर डांस भी किया। कपल की शादी की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में राधिका मर्चेंट की मां और बहन जमाई राजा के लिए खास अंदाज में वेलकम डांस करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो मिनटों से इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

जमाई अनंत के स्वागत में सास और साली ने किया डांस

अनंत अंबानी की सास और राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट और साली अंजलि मर्चेंट का एक अनसीन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अनंत की सास शैला मर्चेंट और साली अंजलि मर्चेंट 'मिथिला का कण कण खिला, जमाई राजा राम मिला...' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, उनके सामने अनंत खड़े होकर अपनी सासू मां और साली के परफॉर्मेंस को एकटक प्यार से निहारते दिख रहे हैं। साली मुस्कुराते हुए अपने जीजा अनंत पर ढेर सारा प्यार लुटाती नजर आ रही है तो सास अनंत को अपने दामाद के रूप में पाकर खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है।

अनंत और राधिका की शादी में शामिल हुए ये लोग

आपको बता दें कि अनंत और राधिका के लिए शादी से पहले का उत्सव मार्च में जामनगर में शुरू हुआ जो तीन दिनों तक चला था। वहीं, 12 जुलाई को हुई अनंत और राधिका की शादी में जॉन सीना, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, विकी कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और जाह्नवी कपूर सहित तमाम सितारे शामिल हैं। इनके अलावा कल यानी 13 जुलाई को हुए आशीर्वाद सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान सहित कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

 

ये भी पढ़ें:अनंत-राधिका ने PM मोदी के छुए पैर, हाथ जोड़े खड़े रहे मुकेश-नीता अंबानी, VIDEO

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें