Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnant Ambani Radhika Merchant Shubh Ashirwad Ceremony PM Narendra Modi Attends And Gave Blessings Mukesh Ambani Nita Amb

Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका ने प्रधानमंत्री मोदी के छुए पैर, हाथ जोड़े खड़े रहे मुकेश-नीता अंबानी, देखें वीडियो

  • अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकेश अंबानी के साथ ग्रैंड एंट्री मारी। नरेंद्र मोदी नए जोड़े के पास गए और तोहफा दिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 06:00 AM
share Share
Follow Us on

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग फाइनली शादी कर ली है। दोनों ने कल यानी 12 जुलाई को सात फेरे लिए हैं। शादी के अगले दिन यानी 13 जुलाई को अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी हुई, जिसमें न्यूली वेड को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड सितारों के साथ कई आध्यात्मिक गुरु पहुंचे। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस दौरान का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

अनंत -राधिका ने छुए पीएम मोदी के पैर

अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकेश अंबानी के साथ ग्रैंड एंट्री मारी। नरेंद्र मोदी नए जोड़े के पास गए और तोहफा दिया। इसके बाद अनंत और राधिका ने झुककर पीएम मोदी के पैर छूए और उनसे आशीर्वाद लिया। वहीं, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दोनों हाथ जोड़े खडे़ रहे। इनके अलावा राधिका के माता-पिता ने भी काफी हाथ जोड़ मोदी को सम्मान दिया। इस दौरान का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई अंबानी परिवार के इस सरल स्वभाव की जमकर तारीफ कर रहा है। फैंस इस वीडियो पर अब तक काफी कमेंट्स कर चुके हैं।

 

ब्लेसिंग सेरेमनी में पहुंचे ये मेहमान

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ब्लेसिंग सेरेमनी में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य, बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के आलावा अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, रजनीकांत, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, राम चरण, महेश बाबू, महेंद्र सिंह धोनी और रणबीर कपूर के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग शामिल हुए। ब्लेसिंग सेरेमनी के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें