Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRadhika Merchant Mother Shaila and Sister Anjali Is So Beautiful And Gorgeous Like Actress Photo Video Viral On Internet

ये हैं मुकेश अंबानी की नई समधन, इनकी खूबसूरती के आगे फीकी पड़ी शादी में आईं एक्ट्रेसेस, चर्चा में बनी है तस्वीरें

  • मुकेश अंबानी की नई समधन यानी राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शैला के साथ उनकी बड़ी बेटी अंजलि मर्चेंट भी नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 02:42 PM
share Share
Follow Us on

Radhika Merchant Mother Photos Vital: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए हैं। इस शाही शादी की चर्चा सालों तक होने वाली है। अंबानी ने इस शादी में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। इस शादी में देश-दुनिया से आए कई नामी चेहरों ने हिस्सा लिया। बॉलीवुड के हसीन सितारों ने भी अपनी चमक से शादी में चार चांद लगाया। अनंत-राधिका के वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। लेकिन इस शादी में अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो है मुकेश अंबानी की नई समधन यानी राधिका की मां और बहन की। खूबसूरती में दोनों ही राधिका को बराबर की टक्कर देती हैं।

बेहद खूबसूरत हैं मुकेश अंबानी की समधन

मुकेश अंबानी की नई समधन यानी राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शैला के साथ उनकी बड़ी बेटी अंजलि मर्चेंट भी नजर आ रही हैं। जब से राधिका की मां और बड़ी बहन की तस्वीरें सामने आई है हर तरफ उनकी खूबसूरती की चर्चा हो रही है। राधिका की तरह ही उनकी मां और बहन भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं है। शैला की तस्वीरें देखकर किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि वो राधिका की मां हैं। वो किसी एंगल से राधिका की मां नहीं लग रही हैं। शैला और अंजलि किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।

 

दामाद के लिए किया डांस

अनंत अंबानी की सास शैला मर्चेंट और साली अंजलि मर्चेंट ने उनके लिए एक बेहद खूबसूरत परफॉर्मेंस दिया। दोनों ने 'मिथिला का कण कण खिला, जमाई राजा राम मिला...' गाने पर डांस किया। इस डांस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके सामने अनंत खड़े होकर अपनी सासू मां और साली के परफॉर्मेंस को एकटक निहारते दिख रहे हैं। साली मुस्कुराते हुए अपने जीजा अनंत पर ढेर सारा प्यार लुटाती नजर आ रही है तो सास अनंत को अपने दामाद के रूप में पाकर खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें:अनंत ने 25 दोस्तों को दिया 18 कैरेट गोल्ड का लग्जरी गिफ्ट, कीमत हिला देगी दिमाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें