Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnant Ambani Gifted 18 Carat Gold Luxury Watch Worth Approx 2 crores To 25 Friends Like Salman Ranveer Shah Rukh

सलमान से शाहरुख तक अनंत अंबानी ने 25 दोस्तों को दिया 18 कैरेट गोल्ड का ये लग्जरी गिफ्ट, कीमत सुन हिल जाएगा दिमाग

  • अनंत अंबानी और राधिका ने 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी की। इस शादी में ग्रूम स्क्वॉड में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त रहे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 12:27 PM
share Share
Follow Us on

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई कोअपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी कर ली है। अनंत-राधिका की इस शादी मेंइंटरनेशनल VVIP गेस्ट से लेकर बॉलीवुड और देश दुनिया के तमाम बड़े लोगों ने शिरकत की। शादी में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए। फिर चेहरे वो अंबानी परिवार की बहू और बेटे से लेकर उनके घर के सदस्यों के कपड़े और ज्वेलरी पर खर्च किया गया हो या विदेश से बुलाए गए स्टार्स पर हर चीज पर दिल खोल कर खर्च किया गया। अब खबर आ रही है कि अनंत अंबानीने अपने 25 करीबी दोस्तों को गिफ्ट दिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। आइए जानते हैं क्या?

25 दोस्तों को अनंत ने दिया करोड़ों रुपय का गिफ्ट

अनंत अंबानी और राधिका ने 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी की। इस शादी में ग्रूम स्क्वॉड में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त रहे। सभी ने शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, अनंत ने भी अपनी तरफ से इसे बेहद खास बना दिया। अनंत ने अपने 25 दोस्तों को करोड़ों रुपये की कीमत का रिटर्न गिफ्ट दिया है। उन्होंने 25 करीबी दोस्तों को लग्जरी घड़ी तोहफे में दी है।

 

इतनी है घड़ी की कीमत

अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तों को 18 कैरेट गोल्ड से तैयार की गई, ऑडेमार्स पिगुएट ब्रांड की रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर प्रीमियर वॉचके लिमिटेड एडिशन की इस घड़ी तोहफे में दी है। हर एक घड़ी की कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है। वहीं, सभी ग्रूम स्क्वॉड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी वॉच फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में रणवीर सिंह इस घड़ी को अपने हाथ में पहने हुए पोज देते दिख रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:जमाई राजा राम मिला…गाने पर सास किया डांस,खूबसूरत साली को एकटक निहारते दिखे अनंत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें