Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडraavan was in love says casting director of nitesh Tiwari ramayan Mukesh chhbara tells he fears commenting

रामायण के कास्टिंग डायरेक्टर ने रावण को बताया अपनी जगह सही, बोले- वो भी तो प्यार में थे और…

  • कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जो कि रामायण की कास्टिंग में इन्वॉल्व थे, उनका मानना है कि रावण ने जो किया प्यार की वजह से किया। युद्ध में दोनों पक्ष खुद को सही मानते हैं

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

नितेश तिवारी की रामायण में कास्टिंग डायेरक्टर मुकेश छाबड़ा ने अहम भूमिका निभाई है। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्हें फिल्म के किरदारों और उसकी कास्टिंग पर बात की। साथ ही रावण के बारे में भी अपनी राय रखी। मुकेश छाबड़ा का कहना है कि रावण अपनी जगह सही था। उसने जो किया प्यार की वजह से ही किया, यह प्यार उसकी बहन के लिए था।

बदले की वजह था प्यार

मुकेश छाबड़ा रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में थे। वहां वह फिल्म की कास्टिंग पर बोले। बताया कि रणबीर कपूर की चेहरे पर एक शांति है इसलिए वह राम के रोल में फिट हैं। लक्ष्मण के रोल के लिए एक टीवी एक्टर को चुना गया है और हनुमान लोगों के चहेते एक्टर बनने वाले हैं। रावण को कास्ट करते वक्त किस बात का ध्यान रखा गया, इस पर मुकेश छाबड़ा बोले, यार वो भी तो प्यार में ही थे ना। वह बदला लेना चाहते थे लेकिन प्यार में तो थे ही। जहां तक मैं रावण को समझता हूं वह बुरा था, बदले की भावना से भरा थे लेकिन उसका बदला बहन के प्यार की वजह से था।

युद्ध में दोनों पक्ष सही

छाबड़ा आगे बोलते हैं, उसे जो भी करना था उसकी वजह उनकी बहन थी। वो भी अपनी तरफ से ठीक थे। युद्ध में दोनों तरफ के लोगों को लगता है कि वे सही हैं। लेकिन आखिरकार रावण को प्यार ने ही उकसाया था।

ये भी पढ़ें:रामायण में रणबीर कपूर को क्यों चुना गया राम? मुकेश छाबड़ा ने खोला सीक्रेट

रामायण में बरती हैं सावधानियां

आदिपुरुष फिल्म पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। मुकेश छाबड़ा ने कहा कि नितेश तिवारी ने ध्यान रखा है कि उनकी फिल्म में कोई गलती ना हो। साथ ही यह भी कहा कि देश में जिस तरह की चीजें चल रही हैं उसे देखकर रामायण के बारे में बात करने पर भी डर लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायम में रावण का रोल साउथ एक्टर यश निभाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें