रामायण के कास्टिंग डायरेक्टर ने रावण को बताया अपनी जगह सही, बोले- वो भी तो प्यार में थे और…
- कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जो कि रामायण की कास्टिंग में इन्वॉल्व थे, उनका मानना है कि रावण ने जो किया प्यार की वजह से किया। युद्ध में दोनों पक्ष खुद को सही मानते हैं
नितेश तिवारी की रामायण में कास्टिंग डायेरक्टर मुकेश छाबड़ा ने अहम भूमिका निभाई है। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्हें फिल्म के किरदारों और उसकी कास्टिंग पर बात की। साथ ही रावण के बारे में भी अपनी राय रखी। मुकेश छाबड़ा का कहना है कि रावण अपनी जगह सही था। उसने जो किया प्यार की वजह से ही किया, यह प्यार उसकी बहन के लिए था।
बदले की वजह था प्यार
मुकेश छाबड़ा रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में थे। वहां वह फिल्म की कास्टिंग पर बोले। बताया कि रणबीर कपूर की चेहरे पर एक शांति है इसलिए वह राम के रोल में फिट हैं। लक्ष्मण के रोल के लिए एक टीवी एक्टर को चुना गया है और हनुमान लोगों के चहेते एक्टर बनने वाले हैं। रावण को कास्ट करते वक्त किस बात का ध्यान रखा गया, इस पर मुकेश छाबड़ा बोले, यार वो भी तो प्यार में ही थे ना। वह बदला लेना चाहते थे लेकिन प्यार में तो थे ही। जहां तक मैं रावण को समझता हूं वह बुरा था, बदले की भावना से भरा थे लेकिन उसका बदला बहन के प्यार की वजह से था।
युद्ध में दोनों पक्ष सही
छाबड़ा आगे बोलते हैं, उसे जो भी करना था उसकी वजह उनकी बहन थी। वो भी अपनी तरफ से ठीक थे। युद्ध में दोनों तरफ के लोगों को लगता है कि वे सही हैं। लेकिन आखिरकार रावण को प्यार ने ही उकसाया था।
रामायण में बरती हैं सावधानियां
आदिपुरुष फिल्म पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। मुकेश छाबड़ा ने कहा कि नितेश तिवारी ने ध्यान रखा है कि उनकी फिल्म में कोई गलती ना हो। साथ ही यह भी कहा कि देश में जिस तरह की चीजें चल रही हैं उसे देखकर रामायण के बारे में बात करने पर भी डर लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायम में रावण का रोल साउथ एक्टर यश निभाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।