Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 Trending in pakistan on top bhool bhulaiyaa 3 and lucky bhaskar are also in netflix top 10 list

पाकिस्तान में भारत की 4 फिल्में कर रही हैं ट्रेंड, नंबर 1 पर इस मूवी ने बनाई अपनी जगह

  • नेटफ्लिक्स ने एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उन फिल्मों के नाम हैं जो इस समय पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-सी भारतीय फिल्में शामिल हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में भारत की 4 फिल्में कर रही हैं ट्रेंड, नंबर 1 पर इस मूवी ने बनाई अपनी जगह

नेटफ्लिक्स ने पाकिस्तान में देखी जा रहीं टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत की चार फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में जिस फिल्म ने नंबर 1 पर जगह बनाई है वो भी भारत की ही है। आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में भारत की किन फिल्मों को पसंद किया जा रहा है।

इन फिल्मों ने बनाई जगह

टॉप 10 में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, दुलकर सलमान की ‘लकी भास्कर’ और तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का नाम शामिल है।

नंबर 1 पर ये फिल्म

नंबर 1 पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 1741.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस से 1233.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

इस नंबर पर ट्रेंड कर रही है ‘भूल भुलैया 3’

टॉप 10 की लिस्ट में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ छठवें नंबर पर है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 389.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं दुलकर सलमान की ‘लकी भास्कर’ सातवें और तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ नौवें नंबर है। ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थीं। इन्होंने सीधे ओटीटी पर दस्तक दी थी इसलिए इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का डेटा नहीं है। बता दें, भारत में भी इन फिल्मों का खूब पसंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें