Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 4 Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Sunday Collection

Pushpa 2 BO Day 4: संडे को पुष्पा 2 ने की छप्पर फाड़ कमाई, सिर्फ हिंदी में कमा डाले इतने करोड़

  • साल 2021 में सुकुमार के निर्देशन में बनी की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' इस वक्त इतिहास रचने में लगी है। पुष्पा 2 को डे वन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 06:09 AM
share Share
Follow Us on

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों ने कई साल बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया और उनका ये इंतजार सही साबित हुआ। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ कर रख दिया और एक नया इतिहास रचा। रिलीज के महज चार दिनों में ही ये फिल्म 500 करोड़ पार चली गई है। यही नहीं इसी दीवानगी आज साउथ से कहीं ज्यादा हिन्दी बेल्ट में देखी जा रही है। पुष्पा 2 ने सबसे ज्यादा कमाई हिन्दी भाषा में की है। ऐसे में इसने वीकेंड में यानी रविवार को फिर से कमाई के मामले में गदर काट दिया है। फिल्म के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने संडे को कितना कारोबार किया है?

पुष्पा 2 ने संडे को की बंपर कमाई

साल 2021 में सुकुमार के निर्देशन में बनी की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' इस वक्त इतिहास रचने में लगी है। पुष्पा 2 को डे वन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। मूवी में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी इस बार भी धमाल मचा रही है। पिछली बार की कहानी से कहीं ज्यादा लोगों को सुकुमार की मूवी का दूसरा पार्ट पसंद आ रहा है। क्रिटिक्स भी इसके बेहतरीन कहने से खुद को रोक नहीं पाए। मूवी के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस बार अल्लू का लुक पहले की अपेक्षा ज्यादा अलग नजर आ रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही एडवांस बुकिंग में करोड़ों कमा लिए थे। वहीं, संडे को इसकी कमाई ने सभी को हैरान किया।

डे वाइज देखें पुष्पा 2 का कलेक्शन

'पुष्पा 2: द रूल' ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी गुरुवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किए। वहीं, दूसरे दिन यानी शुक्रवार के कलेक्शन पर नजर डालें तो मूवी ने 93.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन वीकेंड में इस मूवी ने कमाल ही दिखा दिया। फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 119.25 करोड़ का कारोबार किया। लेकिन संडे की कमाई ने फिर से सभी को चौंका दिया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू की पुष्पा 2 ने चौथे दिन 141.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अगर सिर्फ हिन्दी भाषा की बात करें तो मूवी में 85 करोड़ का कारोबार अकेले हिंदी भाषा में किया। ऐसे में अब फिल्म के चार दिनों का टोटल कलेक्शन 529.45 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें:फैन की मौत के मामले में 3 गिरफ्तार, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ था हादसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें