Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun Fan Death Case Update During Pushpa 2 The Rule Screening Stampede

अल्लू अर्जुन फैन की मौत के मामले में 3 गिरफ्तार, थिएटर मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज

  • अल्लू अर्जुन की फैन की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिल्म 'पुष्पा 2 - द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में फैन की जान चली गई थी। घायल बच्चे की तबीयत में है सुधार

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 - द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई 35 वर्षीय महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया है। 4 दिसंबर को बहुप्रतीक्षित फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग में गई महिला की हुई मौत के मामले में संध्या थिएटर के मालिक, मैनेजर और सिक्योरिटी हेड को हिरासत में लिया गया। थिएटर मालिक एम संदीप, मैनेजर नागार्जुन और सिक्योरिटी मैनेजर गंडकम विजय चंदेर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 118(1) और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

घायल बच्चे की तबीयत में है सुधार

एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो में, एल. रमेश कुमार, एसीपी चिक्कड़पल्ली को यह कहते हुए सुना गया, "आज जांच के दौरान, हमने घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है... घायल बच्चा अब पूरी तरह से ठीक हो रहा है..." व्यक्तियों को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है अल्लू फैन की मौत का मामला?

हैदराबाद के RTC X रोड पर स्थित सिनेमाघर में 'पुष्पा 2 द रूल' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म पुष्पा-2 के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन खुद यह फिल्म देखने पहुंचे थे और उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी मौजूद थीं। अल्लू अर्जुन की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी भी उनके साथ इसी थिएटर में फिल्म देखने आई हुई थीं और इस खास शो का मेकर्स ने काफी प्रमोशन भी किया था जिसमें वह अपने फैंस के साथ बैठकर 'पुष्पा 2 - द रूल' का पहला शो एन्जॉय करने वाले थे।

भगदड़ में बेहोश होकर गिर पड़ी थी फैन

पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ना तो सिनेमाघर मालिक और ना ही एक्टर ने उन्हें अपने आने की सूचना दी थी। अर्जुन के इस सिनेमाघर में पहुंचने की वजह से वहां भगदड़ मच गई और इस दौरान 35 वर्षीय रेवती की जान चली गई। रेवती और उसका छोटा बेटा भगदड़ में बेहोश होकर गिर पड़े और जब तक उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया तब तक उनकी जान चली गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले जाने से पहले सीपीआर दिया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

अल्लू अर्जुन ने दिया 25 लाख का हर्जाना

घटना तब हुई जब अल्लू अर्जुन सिनेमाघर में घुसे और उनकी एक झलक पाने के लिए बेहिसाब भीड़ दौड़ पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक पहले मामला अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ दर्ज किया गया था। बाद में अल्लू अर्जुन ने पीड़ित के परिवार को 25 लाख रुपये का हर्जाना देने का ऐलान किया और वादा किया कि वह लड़के के इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे। एक तरफ जहां फैंस को उनका ऐसा करना अच्छा लगा तो वहीं कई लोगों ने इसे मामले से बचने का तरीका बता दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें