Pushpa 2 Movie Review: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा बनकर दी फायर परफॉर्मेंस, पढ़ें कैसी है
पुष्पा 2 मूवी रिव्यू : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो गई है। डायरेक्टर सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म काफी एंटरटेनिंग है और आपकी उम्मीद से ज्यादा आपको पसंद आएगी।
Pushpa 2 Film Review : पुष्पा 2 द रूल वहीं से शुरू होती है जहां से पुष्पा द राइज खत्म हुई थी। पुष्पा अब बड़ा लाल चंदन तस्कर है। वह एक बड़े बंगले में रहता है पत्नी श्रीवल्ली और मां के साथ। उसका लुक काफी बदल गया है। अब वह स्टाइलिश कपड़े, ज्वैलरी पहनता है और रेड नेलपेंट भी लगाता है। हालांकि उसके रास्ते में अब भी 2 दुश्मन खड़े हैं एक उसका सौतेला भाई जो कोई मौका नहीं छोड़ता उसे नाजायज बोलने का और दूसरा एसपी भंवर सिंह जिसका मकसद है पुष्पा को सबक सिखाना।
रिव्यू
पुष्पा 2 में डायरेक्टर सुकुमार ने कई चीजों को ठीक किया है जिन्हें उन्होंने पुष्पा द राइज में नजरअंदाज किया था। इस फिल्म का हार्ट है पुष्पा का चाइल्डहुड ट्रॉमा है जहां एक लड़का सिर्फ रिस्पेक्ट चाहता है और उसके पिता के परिवार द्वारा उसे और उसकी मां को एक्सेप्ट कर लिया जाए। लेकिन कैसे हर मुश्किल का सामना करके वह तस्करी का राजा बन जाता है यही मजेदार है। फिल्म तब और अच्छी लगती है जब इस पर फोकस किया जाता है कि क्या इस किरदार को इतना मजबूत बनाता है।
फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी होती है। फिल्म को लेकर जो उम्मीद थीं वो आपकी फर्स्ट पार्ट में देखकर पूरी हो जाएगी। लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म थोड़ी लड़खड़ाती है। आप अपना सिर खुजलाने लगेंगे कि आखिर फिल्म कहां जा रही है।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि अल्लू अर्जुन अगर अपना बेस्ट नहीं देते तो पुष्पा 2 पहले पार्ट की तरह जबरदस्त नहीं होती। अल्लू ने पिछले 5 साल में इस किरदार को अपनी लाइफ ही कमिट कर दी और इसलिए इस बार वह इस किरदार में बिल्कुल कम्फर्टेबल नजर आ रहे थे।
परफॉर्मेंस
अभिनेता ने पिछले पांच वर्षों से इस किरदार के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया है और इस बार वह इस किरदार में काफी सहज नजर आ रहे हैं। अब जब वह कहते हैं कि झुकेगा नहीं तो उनकी आवाज और चेहरे पर आपको कॉन्फइडेंस दिखेगा। वहीं श्रीवल्ली के सामने जो दर्द और इमोशनल मोमेंट हैं पुष्पा के वो भी आपका दिल जीत लेंगे। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें जब भी दिखाया गया है कि पुष्पा कुछ नया एक्सपीरियंस करता है तो उसे उसके पास्ट के ट्रॉमा से जोड़ा जाता है। फिल्म का क्लाइमेक्स भी काफी धमाकेरदार है और इसका क्रेडिट भी अल्लू की परफॉर्मेंस को दिया जाता है।
रश्मिका
रश्मिका के किरदार श्रीवल्ली में इस बार फिल्म एनिमल की गीतांजली का मिक्सचर भी हो गया। वह इसमें भी उसकी तरह ही दिखती हैं पति पर गुस्सा भी करेगी, लेकिन उसे खाना भी देगी, खुश होने पर पति पर प्यार लुटाएगी और जब गुस्सा आया तो सुनाएगी भी। हालांकि फिल्म में एक अच्छा मोनोलॉग मिला है जिसे रश्मिका ने काफी अच्छा किया।
फाहद फासिल के किरदार को और अच्छे से दिखाया जा सकता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाकी के किरदार भी काफी साइडलाइन दिखे।
देवी प्रसाद का म्यूजिक काफी अच्छा है। फिल्म के गाने स्टोरी के साथ ठीक बैठे हैं। सिनेमाटोग्राफी में भी अच्छा काम हुआ है स्पेशयली जतारा सीन में। ओवरऑल पुष्पा 2 काफी एंटरटेनिंग फिल्म है जो जबरदस्त एक्शन से भरी है और साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक मैसेज भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।