Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Twitter Review Audience Reaction After Watching Allu Arjun Rashmika Mandanna Movie

Pushpa 2 Twitter Review : फिल्म देखने के बाद आए लोगों के रिएक्शन, बताया कैसी है अल्लू की फिल्म

अल्लू अर्जुन के फैंस को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वो आज आ गया है। 5 दिसंबर को पुष्पा 2 द रूल रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी आ गए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 08:44 AM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो गई है। फिल्म को अब तक क्रिटिक्स से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिल ही रहा है कि अब दर्शकों के भी रिएक्शन आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद दर्शक अपना रिव्यू दे रहे हैं। तो चलिए बताते हैं आपको लोगों के रिएक्शन।

लोगों के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, अल्लू अर्जुन का स्क्रीन प्रेजेंस काफी शानदार है। वहीं एक ने लिखा कि फर्स्ट हाफ ब्लॉकबस्टर है। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म थोड़ी लंबी लगी, लेकिन डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म का विजन अच्छा रखा और अल्लू की परफॉर्मेंस बेस्ट है।

फिल्म रिलीज से पहले हुआ हादसा

बता दें कि पुष्पा 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज है और बीती रात तो हैदराबाद में प्रीमियर के दौरान हादसा भी हो गया। दरअसल, हैदराबाद के एक थिएटर में फैंस की भीड़ पहुंची थी और तभी अल्लू ने वहां आकर सबको सरप्राइज दे दिया। एक्टर को देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए और इसी दौरान एक महिला और उसका बच्चा फस गया। महिला की तो मौत हो गई और बच्चा क्रिटिकल है। जब भीड़ बेकाबू हो गई तो अल्लू को सुरक्षित वहां से ले जाया गया।

पुष्पा 2 की बात करें तो यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज का सीक्वल है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका के अलावा फाहद फासिल भी हैं। सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म की राइटिंग भी उन्होंने की है और देवी श्री प्रशाद ने म्यूजिक कम्पोज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें