सेट पर ‘डायन’ की तरह बैठती थीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु, बताया- डायरेक्टर ने उसे कमरे में अकेले...
- प्रियंका की तरह ही उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में मधु ने बॉलीवुड में अपनी बेटी की शुरुआती चुनौतियों के बारे में बताया। साथ ही ये कहा कि वो कैसे सेट पर उसकी सुरक्षा करने के लिए उसके साथ खड़ी रहीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज देश ही नहीं, विदेश में भी अपनी बड़ी पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में काम किया है। प्रियंका की तरह ही उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में मधु ने बॉलीवुड में अपनी बेटी की शुरुआती चुनौतियों के बारे में बताया। साथ ही ये कहा कि वो कैसे सेट पर उसकी सुरक्षा करने के लिए उसके साथ खड़ी रहीं।
मैं फिल्म के सेट पर डायन की तरह बैठती थी
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मधु ने कहा, 'उसके (प्रियंका)करियर के शुरुआती दिनों में, मैं फिल्म के सेट पर डायन (चुड़ैल) की तरह बैठती थी। वह बहुत छोटी थी और बहुत सुरक्षात्मक माहौल से आई थी। हम बाहरी लोग थे और हमने सुना था कि यह एक अच्छी जगह नहीं है। वह हमारी इकलौती बेटी है, इसलिए हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे।'
एक निर्देशक ने अकेले कमरे में...
इसके बाद मधु चोपड़ा से सवाल किया गया, 'क्या आपको लगता है कि इंडस्ट्री में युवा अभिनेताओं की सुरक्षा में माता-पिता को अधिक शामिल होना चाहिए?' इस सवाल पर मधु ने कहा, 'नहीं, पेशेवर इसे संभाल सकते हैं।' मधु ने एक घटना को याद करते हुए बताया, 'एक बार, एक निर्देशक ने उनसे कहा कि वह उन्हें अकेले ही कहानी सुनाएंगे और मुझे बाहर जाने के लिए कहा। वह वहां से चली गई और यह कहते हुए फिल्म करने से इनकार कर दिया और कहा, 'अगर आप मेरी मां के सामने मुझे कहानी सुना नहीं सकते, तो आप समझते हैं मैं फिल्म कर लूंगी? नहीं करूंगी। वह हमेशा बहुत निर्णायक थीं, उन्हें कभी भी कोई फिल्म खोने का डर नहीं था, और हमेशा एक प्लान बी होता था। उन्होंने अपना रास्ता बनाया और उस पर चलीं।'
हमेशा बेटी को सिखाई ये बात
मधु ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका से हमेशा एक ही बात कही, 'अगर तुम चवन्नी की तरह व्यवहार करोगी, तो लोग तुम्हें उसी तरह देखेंगे। खुद को एक रुपया बनाओ, फिर लोग भी तुम्हारी कद्र करेंगे और तुम्हारे साथ कचरा जैसा व्यवहार नहीं करेंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।