Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanashree Verma Share cryptic Post On Womens Day Said Things will get better for us soon

युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच धनश्री वर्मा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, 'भगवान है, कोई गिरा नहीं सकता...'

  • धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का दिल टूट गया है। इसी बीच धनश्री वर्मा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने औरतों के मजबूत होने की बात कही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच धनश्री वर्मा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, 'भगवान है, कोई गिरा नहीं सकता...'

कोरियोग्राफर, डांसर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। धनश्री और युजवेंद्र का रिश्ता टूट रहा है। इस बात से उनके फैंस काफी निराश हैं। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल 20 फरवरी को ऑफिशियली एक-दूसरे से अलग हुए हैं। उनके तलाक की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का दिल टूट गया है। इसी बीच धनश्री वर्मा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने औरतों के मजबूत होने की बात कही है। चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा है।

धनश्री ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

धनश्री वर्मा ने महिला दिवस पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है। धनश्री के इस पोस्ट में लिखा है, 'भगवान उसके अंदर है, उसे कोई नहीं गिरा सकता।' इसके साथ ही धनश्री वर्मा ने खुद भी कुछ लाइनें लिखीं। उन्होंने लिखा, 'ये उन सभी औरतों के लिए, जो निजर हैं, सच्ची हैं, मजबूत हैं और बहुत धैर्यवान हैं। वह अपनों के लिए सब कुछ कर रही हैं। आइए हम सब उनके लिए जश्न मनाए। हमारे लिए चीजें जल्द बेहतर होंगी।'

धनश्री वर्मा

उर्फी ने किया धनश्री को सपोर्ट

बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान होस्ट ने उर्फी से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को लेकर बात की और बताया कि कैसे इंटरनेट पर धनश्री को ट्रोल किया जा रहा है। उनके कमेंट सेक्शन में लोग गलत बातें बोल रहे हैं। इस पर उर्फी ने कहा कि मैंने उनके सपोर्ट में पोस्ट किया था, क्योंकि उनके साथ गलत हो रहा था। उस पोस्ट के बाद उन्होंने मुझसे बात भी की थी और थैंक्यू कहा था सपोर्ट के लिए क्योंकि वह काफी मुश्किल समय से गुजर रही थीं।

ये भी पढ़ें:सुभाष ने स्टार्स की बढ़ती फीस पर कसा तंज, कहा- मूवी के बजट का 70% अपनी जेब में..

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।